सीएमएचओ आर एस पांडे का पद छीना जिला अस्पताल पहुंचे डॉ आर एस पांडेय

By mnnews24x7.com Sat, Aug 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

कोरोना भर्ती घोटाला से दवाइयां जैसे कई मामलों के घोटालों के आरोपों में धीरे सीएमएचओ डॉ. आर एस पांडे को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद से हटा दिया गया है इनकी नई पदस्थापना जिला अस्पताल में कर दिया गया है वही सीएमएचओ का प्रभाव जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एम एल गुप्ता को दिया गया है ज्ञात है कि तत्कालीन सीएमएचओ डॉ.आर एस पांडे द्वारा भर्ती में जमकर मनमानी के साथ साथ ही पीपी ई किट आदि अन्य उपकरणों की खरीदी में भी शासन की राशि का मनमाने ढंग से दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था इसके बाद विगत है जून माह में आए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण फैज अहमद किदवई ने इन मामलों को लेकर जमकर फटकार लगाई थी यहां तक कि इन्हें दुकानदारी बंद करने एवं सस्पेंड करने की हिदायत दी गई थी तमाम मामलों को लेकर प्रमुखता से लेते हुए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं अपार संचालक सपना एम लोम वंश ने सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे को हटाकर जिला अस्पताल पदस्थ किया गया है. विगत वर्ष 2019-20 में जिला अस्पताल खनिज न्याय मद से सीएमएचओ को एक करोड़ 81 लाख रुपए का आवंटन किया गया था जिसमें सीएमएचओ द्वारा जेम पोर्टल से अपनी चहेती फार्म वैभव फार्म सुलभ फार्म ध्रुव इंटरप्राइजेज को टुकड़ों टुकड़ों में कराया आदेश जारी किए गए आरोप है कि इन फार्मो को तत्कालीन सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे स्टोर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप शुक्ला एवं एनएचएम के लेखापाल रमाकांत द्विवेदी द्वारा मोटी रकम लेकर वेरीफाई कर एक करोड़ 81 लाख का भुगतान किया गया था इसी तरह से स्थानीय स्तर पर सभी करोड़ों रुपए की खरीदी श्यामा फार्म अनु मेडिकल कश्यप ट्रेडर्स को क्रय आदेश जारी कर भुगतान किया गया था जबकि उक्त फार्म ने ना तो कोई टेंडर किया था और ना ही स्वास्थ्य केंद्र के कोई माग पत्र आया इसके बावजूद तत्कालीन सीएमएचओ स्टोर मेडिकल ऑफिसर एवं लेखापाल संतोष तिवारी द्वारा मनमानी तरीके से भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आया था जबकि यह भी प्रकाश में आया है कोरोना के नाम से स्वास्थ्य विभाग में काफी फर्जीवाड़ा देखने को मिल रहा है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर