दोषियों पर नहीं हुई कार्यवाही निर्दोष डॉक्टर को किया गया सस्पेंड

By mnnews24x7.com Sat, Aug 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

आपको ज्ञात है कि कुछ दिनों पहले संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में विवेक कुशवाहा नाम के लड़के का मृत्यु होने के बाद नहीं मिली थी लाश परिजनों को जिसमें काफी हंगामा भी हुआ था और परिजनों ने एसपी कलेक्टर को लाश प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण परिजनों में काफी आक्रोश है जबकि हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जिन डॉक्टरों पर कार्यवाही करना चाहिए उन डाक्टरों पर कार्यवाही नहीं की गई और निर्दोष डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया जबकि डॉक्टरों का कार्य मरीजों को देखना और उपचार कर रहा है बाकी का कार्य प्रबंधक का है मृत्यु होने के बाद उसकी व्यवस्था क्या करना है पीएम कराना है कि नहीं कराना है परिजनों को देना है या नहीं देना है यह सारा कार प्रबंधन का होता है लेकिन ऐसा किसी प्रकार का कार्य करते हुए सिर्फ एकल दोषी ठहराते हुए डॉ राकेश पटेल को निलंबित कर दिया गया जबकि असली दोषियों को बचाने के फिराक में प्रबंधन द्वारा आज तक है किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जबकि कई संगठनों द्वारा कलेक्टर कमिश्नर को आवेदन देकर माग की गई थी कि दोषी डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाए निर्दोष डॉक्टर को बहाल किया जाए लेकिन आज तक है ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है जबकि रीवा संभाग कमिश्नर द्वारा आश्वासन दिया गया था की जल्द जांच कर निलंबन वापस से लिया जाएगा लेकिन डॉक्टर राकेश पटेल को आज तक निलंबन वापस नहीं लिया गया है ऐसे में यह लगता है कि कार्यवाही एकतरफा की गई थी जबकि दोषी डॉक्टर को ही कार्यवाही करना चाहिए

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर