रीवा आरटीओ कार्यालय में पर्दे के पीछे ललित शुक्ला द्वारा लिया जाता है घूस

By mnnews24x7.com Sat, Aug 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

रीवा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पदस्थ बाबू ललित शुक्ला द्वारा पर्दे के पीछे से घूस लिया जाता है सूत्रों ने बताया कि एकल खिड़की के तहत है कार्य किया जाता है जिसमें एकल खिड़की में पर्दे नहीं लगाए जाते हैं जबकि फसाने के डर से खिड़की में पर्दे लगाए गए हैं और पर्दे के पीछे से घूस लिया जाता है यह कारनामा आरटीओ कार्यालय में पदस्थ बाबू ललित स्कूल का है इसके पहले भी इनके कारनामों के चलते इनको रीवा कार्यालय से चुनाव के पहले ग्वालियर कार्यालय में अटैच किया गया था चुनाव होने के बाद अपनी सांठगांठ से फिर रीवा में पदस्थ हैं जबकि लोकल होने के कारण तानाशाही जमा कर पैसे का उगाही का कार्य करते हैं अगर किसी ने पैसे नहीं देते उनको धमकाया और डराया जाता है कि तुम मुझे नहीं जानते हो मैं यही का लोकल हूं जब तक पैसे नहीं दोगे तब तक तुम्हारे कार्य नहीं किए जाएंगे ललित शुक्ला के बड़े बड़े कारनामे इस कार्यालय में भरे पड़े हुए हैं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने पर ललित शुक्ला के हौसले बुलंद हैं

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर