पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा राकेश कुमार सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में*

By mnnews24x7.com Sat, Aug 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     





*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा राकेश कुमार सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में*
*थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर व स्टाफ* के द्वारा बैकुंठपुर बाजार में आरोपी रोहित साकेत पिता रहिस साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी बैकुंठपुर को बाजार में बका लहराते हुए व लोगों को डराते हुए पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से लोहे का बका जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 232/20 धारा 25 B आर्म्स एक्ट कायम कर पेश न्यायालय किया गया।

*कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे ,ए. एस. आई. बालेन्द्र सिंह बघेल ,आर.महेंद्र पाठक ,आर मनोज निनामा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर