*जवा पुलिस ने गांजा के 07 पौधे कूल:- 35 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,75,000 रुपए जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By mnnews24x7.com Sun, Aug 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     


*जवा पुलिस ने गांजा के 07 पौधे कूल:- 35 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,75,000 रुपए जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री राकेश सिंह के कुशल निर्देशन , श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा व श्री मान् एसडीओपी श्री डी.पी.सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी जवा कन्हैया सिंह बघेल टीम द्वारा 07 नग गांजा के पौधे कुल:-गांजा 35 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,75,000 रूपये के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
*घटना का विवरण-* दिनांक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुरेश प्रसाद पाण्डेय पिता स्व . प्रीतम लाल पाण्डेय निवासी किरहाई का अपने घर के बाउंडरी के अंदर अवैध रूप से गांजा के हरे पौधे लगाए हुए है.सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान संदेही सुरेश प्रसाद पाण्डेय निवासी किरहाई के मकान के पास पहुंचे । मकान एंव बाउंड्री के अंदर तलाशी दौरान 07 नग हरे पौधे / पेंड़ गांजा के बाउंड्री के अंदर लगे होना पाये गये।गवाहानों एंव पुलिस कर्मचारीयों द्वारा सूंघकर , चखकर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गांजा का पौधा होना पाया गया जो उपरोक्त गवाहों एवं संदेही के समक्ष पेड़ उखाड़कर मौके पर गवाहों के समक्ष तौल करायी गयी तो कुल:-गांजा 35 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,75,000 रूपये का होना पाया गया।मौके की समस्त कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष उपरोक्त 07 नग गांजा के पौधे जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी सुरेश प्रसाद पाण्डेय पिता प्रीतमलाल पाण्डेय उम्र 58 वर्ष निवासी किरहाई थाना जवा का यह कृत्य धारा 8/20 ( क ) एनडीपीएस एक्ट के तहत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया व आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना जवा में अप.क्र .228 / 2020 धारा 8/20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी उपरोक्त को आज दिनांक 23/08/2020 को जे.आर.पर पेश माननीय न्यायालय किया गया है
*जब्ती सामान:-* 07 नग गांजा के पौधे कुल:-गांजा 35 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,75,000 रूपये

*गिरफ्तार आरोपी का नाम:-* सुरेश प्रसाद पाण्डेय पिता प्रीतमलाल पाण्डेय उम्र 58 वर्ष निवासी किरहाई थाना जवा जिला रीवा

*सराहनीय भूमिका :-* उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी.कन्हैया सिंह बघेल थाना प्रभारी जवा , प्रउनि प्रज्ञा पटेल , सउनि एल.पी.बुनकर , आर .1136 हेमंत बागरी , आर .1137 रविशंकर व्दिवेदी का योगदान रहा है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर