*ग्राम पंचायत पड़रा में व्यापक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जांच अधिकारियों के समक्ष उमड़ा आक्रोशित जन सैलाव*

By mnnews24x7.com Tue, Aug 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*ग्राम पंचायत पड़रा में व्यापक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जांच अधिकारियों के समक्ष उमड़ा आक्रोशित जन सैलाव*

सामाजिक कार्यकर्ता रामकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में और पीड़ित भूतपूर्व सरपंच बूटान साकेत के पति बैसाखू साकेत एबम राजमणि साकेत, गोलू साकेत, लक्ष्मी साकेत, आशा साकेत एबम अन्य मजदूरों की आवाज को उठाते हुए मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी का उचित भुगतान न करने की एबम मस्टर रोल में फर्जी मजदूरों का नाम लिखने को लेकर शिकायत पत्र जनपद पंचायत रायपुर कर्चु. में ज्ञापन पत्र सौंपा गया था जिसमे जनपद पंचायत द्वारा टीम गठित करके श्री राजेश पांडेय सहायक यंत्री एबम सोनल सिंह तिवारी उप यंत्री द्वारा तत्काल आनन फानन में जांच करने ग्राम पंचायत पड़रा पहुची एबम सभी मनरेगा मजदूरों को उचित मजदूरी दिलाये जाने का वादा किया गया, सुदूर सड़क निर्माण में पास्को एक्ट के आरोपी रघुवीर कोल का नाम जेल में बंद होने के दौरान एबम अन्य ग्रामीण जनो का नाम जो कार्य नही किये है उनका भी नाम मस्टर रोल में अंकित कर राशि निकाली गई है जिसके जांच के सम्वन्ध में अधिकारियो द्वारा उचित एबम ठोस कार्यबाही जल्द किये जाने का अस्वाशन दिया गया है जबकि शिकायत कर्ता श्याममणि चतुर्वेदी, विनोद त्रिपाठी, बालकृष्ण द्विवेदी एबम अन्य शिकायत कर्ताओ का कहना है कि जांच तक सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक को निलंबित किया जाय और मामले में दोषी पाए जाने पर पद से मुक्त किये जाने की मांग की है जिसमे सभी ग्रामीण जन एकजुट होकर इस मुद्दे को मजबूती से रखा है ग्रामीण जनो का कहना है कि अगर सख्त कार्यवाही नही हुई और ग्रामीण जनो को न्याय नही मिला तो धरने में बैठेंगे और उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा

*✍️रिपोर्टर - मोहित द्विवेदी*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर