पूरा प्रदेश कोरोना एवं बेरोजगारी से जूझ रहा है और सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा रखी है। वही हमारे प्रदेश के CM शिवराज सिंह करोड़ो रूपये खर्च कर के विमान की नई सवारी करने को तैयार हो रहे है।

By mnnews24x7.com Wed, Aug 26th 2020 मिसिरगवां समाचार     

पूरा प्रदेश कोरोना एवं बेरोजगारी से जूझ रहा है और शारकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा रखी है। वही हमारे प्रदेश के CM शिवराज सिंह करोड़ो रूपये खर्च कर के विमान की नई सवारी करने को तैयार हो रहे है।

कोरोना एवं बेरोजगारी से जूझती हुई मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों के ग्रेड पे एवं महँगाई भत्ता जो कांग्रेस सरकार द्वारा 5% दिया गया था उस पर भी रोक लगा रखी है केवल यह कह के की अभी सरकार के पास पर्याप्त फण्ड नही है।
और आज हमारी सरकार के पास नया विमान खरीदने के लिए पर्याप्त फण्ड आ गया है। जो आजअमेरिकी कंपनी से 65 करोड़ में खरीदा गया ये वही विमान है जो शिवराज सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान 100 करोड़ रुपये में जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो कमलनाथ ने इस फैसले को बदल दिया था। वर्तमान में उपस्थित CM ने इसे बहुत महंगा बताया गया।
यह सात सीटर विमान शाम भोपाल पहुंच सकता है ।
जो कि दिल्ली में पहोच चुका है ।और भोपाल से दिल्ली पायलट भी पहुंच चुके है। जो इस विमान की भारत मे रजिस्ट्रेशन की प्रकिया होने के बाद इन्हें नई सवारी के लिए सौप दिया जाएगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर