रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरहाई के आसपास कर्रा मेहरबा पशु तस्कर कराया गया

By mnnews24x7.com Fri, Aug 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सतना जिला

रामनगर खबर

रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरहाई के आसपास कर्रा मेहरबा पशु तस्कर कराया गया जिसमें कालिका पटेल के द्वारा 160 नग के अपने लेटर पेट में पशुओं को उमरिया जिला भेजने का जारी किया जब पत्रकार राजधानी एक्सप्रेस राजमणि पांडे एमपी हेड उन तस्करों से जानकारी लेना चाहा तब वही तस्कर कराने वाले व्यक्ति मेरे से मारपीट करने का पूरा प्रयास किए मेरे गाड़ी को खींचा था ना मेरे गाड़ी के सामने आए जो मेरी गाड़ी खड़ी थी और मेरे को अभद्रता के साथ गाली गलौज किए जिसकी सूचना मैं पहले इस घटना के रामनगर थाना प्रभारी विद्याधर पांडे जिगना चौकी में पदस्थ राम सुरेश यादव और मरजा पूर्व प्रभारी एएसआई रावत को दूरभाष में जानकारी दिया गया इसके बाद थाना प्रभारी विद्याधर पांडे के द्वारा राजेश तिवारी के दूरभाष में चर्चा किए और वह वहां पर पहुंचे तब तक वह दबंग गुंडों वहां से एक नीली पिकअप में बैठ कर भाग निकले और उनको मौके पर नहीं पाया गया जो मेरे ऊपर 5000 का लांछन लगाया गया वह पशु तस्कर करने वाले ही पूरे व्यक्ति हैं जो उनको कुछ दूर छोड़ने जा रहे थे जब मेरे द्वारा पूछा गया तो मेरे ऊपर ही उनके द्वारा डंडा और लाठियों से मेरे गाड़ी में ठोका गया और मुझे जाने से मना कर दिया गया और उनके द्वारा यह कहा जाता था कि मैं मंत्री के आदमी हूं क्या ऐसे में गौ हत्या बंद हो सकती है और जितने भी ग्रुप में खबर चलाई जा रही है वह वीडियो गांव वालों के द्वारा पत्रकार को नहीं रोका गया वह स्वयं सामने खड़े होकर डंडा लेकर के और मुझे मारने का पूरा प्रयास कर रहे थे जो कि मेरी जान किसी तरह बचा कर मैं वहां से भागा तब तक पुलिस चौकी मर्यादपुर वाले पहुंचे और वह स्वयं भाग निकले जिसमें मैं कुछ लोगों को पहचानता हूं और उसमें वह नीले पिकअप में जो आए थे वह कालिका पटेल के भाई केदार पटेल हैं और उसी में एक रजनीश पटेल व्यक्ति नाम का है जो उसके द्वारा मुझे मारने के लिए भी प्रयास किया जा रहा था मेरे साथ में तीन लोग ड्राइवर सहित थे लेकिन इस बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे धमकी दी जाती थी कि तेरी पत्रकार तो ऐसी तैसी कर दूंगा तू बाहर निकल अभद्रता की गालियां दी जाती थी मैंने कालिका पटेल जी से भी दूरभाष में बात किया मैंने उनको भी जानकारी दिया यह सब सारी चीजें में पहले जानकारी दे चुका था जो कि यह सब मेरे पास वीडियो है कालिका पटेल का लेटर पैड भी है जो भी मेरे नाम से खबर चलाई जा रही है यह मैं कह रहा हूं कि गलत है यह पत्रकार लोग पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं जो कि मैं सच्चाई को ले करके उस जानकारी लेना चाहा लेकिन जानकारी न देने के बजाय वह लोग मुझे मारने के लिए तैयार हुए और मेरे ऊपर मैं एक पत्रकार हूं और 5000 का आरोप लगाया गया और जो व्यक्ति मेरे पास खड़ा था जो देने वाला था वह खुद बोला कि मेरे द्वारा कोई पैसा नहीं दिया गया है आप लोग उनको मत मारिए मतलब यह मर जाए ऐसी बातें उन्होंने स्वयं बोले हैं मैं माननीय कलेक्टर महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय और अपने रामनगर थाना प्रभारी महोदय से विनम्र निवेदन करूंगा कि ऐसे पत्रकारों के साथ किया जाएगा तो पत्रकार कैसे सच्चाई को सामने लाएंगे और कुछ पत्रकार भाई मैंने सच्चाई के जगह पर चला और मेरे पत्रकार भाइयों ने मेरा ही उल्टा खबर चलाया मैं उस खबर को खंडन करता हूं और मेरे पास पूरा प्रूफ है और जो वीडियो उन्होंने डाले हैं गांव वालों का नाम लगा कर के गांव वालों ने रोका वह गांव वाले नहीं वह गौ तस्कर करने वाले गुंडा हैं दबंग जो पत्रकार के ऊपर इतना हावी हुए क्योंकि उनकी सच्चाई सामने लाने की कोशिश किया लेकिन वह सच्चाई को दबंगों ने दवा ना चाहा लेकिन उन्होंने स्वयं उस वीडियो को बनाया और उल्टा अभद्रता की गाली दिए और मेरे ही नाम पर चलाएं मैं ऐसे उच्च अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि इनकी जांच कराई जाए और कार्यवाही हो
सुनील कुमार की सतना से रिपोर्ट

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर