रीवा जिला विधानसभा देवतालाब थाना लौर अंतर्गत दलित युवक रामलाल साकेत निवासी पटपरा की मनुवादियों ने हत्या कर रोड के किनारे फेंक दिया

By mnnews24x7.com Fri, Aug 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

MP के रीवा जिला विधानसभा देवतालाब थाना लौर अंतर्गत दलित युवक रामलाल साकेत निवासी पटपरा की मनुवादियों ने हत्या कर रोड के किनारे फेंक दिया जिससे पुलिस आरोपणीगणों से मिलकर एक्सीडेंट घोषित करने में लगे थे जिसमें सूचना मिलते ही BSP जिलाध्यक्ष रीवा = एडवोकेट अमित कर्नल व मा.अमरनाथ पटेल जी,मा.वीरेंद्र साकेत जी विधानसभा अध्यक्ष बसपा देवतालाब,एवं मा.आर.पी.पटेल जी,मा.राजीव पाटिल जी,मा.हिंचलाल जी व देवतालाब बसपा युवा टीम मा. यज्ञभान साकेत जी,निलेश साकेत जी,पंचराज जी,मनीष जी,सहित परिजनों के साथ सैकड़ों लोग घटना स्थल में मौजूद रहें,एवं पुलिस अधीक्षक रीवा से बात कर मामले को गम्भीरतापूर्वक जॉच में लेकर कार्यवाही करने पर अडे रहे पुलिस देवतालाब का पूरा अमला मौजूद रहा,जिसमें परिजनों द्वारा सुझाये गये नाम पर आरोपीगण गिरफ्तार कर लिए गये हैं,बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई रीवा आप सभी को भरोसा दिलाती है कि बहुजनों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी विशेष अपील - बहुजनों अगर आप सब को सुरक्षित व बहन बेटियों की इज्जत बचानी अपने समाज में हत्या को रोकना है तो 🐘सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का हाथ मजबूत करना होगा अन्यथा गुलामी निश्चित है,रीवा जिला में किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होती है तो मेरे मोबाइल नं.9981742452 में फोन व बाट्स आप कर सकते हैं 🐘BSP जिलाध्यक्ष रीवा = एडवोकेट अमित कर्नल 🐘

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर