खाद समस्या व कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर से की गंभीर चर्चा*

By mnnews24x7.com Fri, Aug 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

खाद समस्या व कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर से की गंभीर चर्चा*
रीवा 28 अगस्त/ जिले में व्याप्त खाद की समस्या व कालाबाजारी सहित कोरोना महामारी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता जताते हुए जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने प्रदेश महासचिव डीपी सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल के उपस्थिति में संभागीय आयुक्त डॉ राजेश कुमार जैन से मुलाकात कर गंभीर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के किसानों को यूरिया खाद नही मिल रही है किसान परेशान हैं, खाद की कालाबाजारी हो रही है ब्यापारी नकली खाद बेंच रहा है। किसानों के हित मे अविलम्ब खाद की उपलब्धता समितियों के माध्यम से कराई जाय। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के गमछाधारी सरपंचों द्वारा किए जा रहे व्यापक स्तर पर किये जा रहे भ्रष्टाचार पर चिंता जताते कहा की सरपंच भाजपा के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में शासकीय राशि हजम कर रहे हैं जिसकी सतत जांच करा दोषी सरपंचों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय और मनरेगा के कार्यो को बढ़ाते हुए बेरोजगार हुए श्रमिको को अधिक से अधिक कार्य दिया जाय। कांग्रेस नेताओं ने संभागीय आयुक्त से चर्चा दौरान यह भी कहा कि जब कोरोना महामारी से प्रशासनिक अधिकारी व डॉक्टर ग्रसित हो रहे हैं तब आम जनता की सुरक्षा वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते सही ढंग से कैसे संभव ? जनता चिंतित व असुरक्षित है , इस दिशा में प्रशासन सजग होकर आम लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सत्ता के मद मैं आए दिन किये जा रहे कोरोनकाल में फर्जी भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम पर भी अंकुश लगाये जाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं की मांग पर कमिश्नर ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते कहा कि रीवा सम्भाग के किसानों व जनता के साथ किसी भी तरह से अन्याय नही होगा जो भी गलत करेंगे उन्हें बक्शा नही जाएगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर