मोटर साईकिल, मोबाईल, सोने चांदी के जेबरात चोरी करने वाले चोरो को थाना समान पुलिस ने किया गिरफ्तार।

By mnnews24x7.com Sat, Aug 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मोटर साईकिल, मोबाईल, सोने चांदी के जेबरात चोरी करने वाले चोरो को थाना समान पुलिस ने किया गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना समान भारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं थाना समान पुलिस टीम ने मोटर साईकिल, मोबाईल, सोने चांदी के जेबरात चोरी करने वाले चोरो को गिरफ्तार किया गया है-
घटना का विवरण -
1- फरियादी वीरेश शुक्ला पिता तेजप्रताप शुक्ला उम्र 35 साल निवासी ग्राम धवैया थाना मनगवां हाल नेहरूनगर थाना समान जिला रीवा थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/05/20 की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर कमरा में घुसकर सोने चांदी के जेबरात व नगदी चोरी कर लिये है रिपोर्ट पर अप.क्र. 187/20 धारा 457,380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर मामले की विवेचना की गई, दौरान विवेचना आरोपी विपेन्द्र उर्फ बेटू तिवारी पिता रामसागर तिवारी उम्र 21 साल निवासी बकिया थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को दिनांक 27/08/20 को गिरफ्तार किया गया, जिससे चोरी का एक नग मोबाईल बरामद किया गया, पूछतॉछ पर बताया कि चोरी किया गया सोने की अगूठी दिलीप सोनी पिता नारायण दास सोनी उम्र 28 साल निवासी कृष्णानगर थाना बिछिया को बेच दिया हू, जिस पर दिलीप सोनी की तलाश की जो दिनांक 27/08/20 को दस्तायाब हुआ जिससे अपराध के संबंध में पूछतॉछ की गई, जो चोरी का माल विपेन्द्र उर्फ बेटू तिवारी से खरीदना स्वीकार किया आरोपी दिलीप सोनी से सोने की अगूठी एक नग बरामद किया गया है आरोपी को धारा 411 ताहि के तहत ‍गिर. किया गया है।
2- फरियादी सुनील कुमार दाहिया पिता रामलाल दाहिया उम्र 30 साल निवासी रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा दिनांक 15/02/20 को रिपोर्ट किया कि मेरी मो0सा0 अपाची क्रमांक एमपी 17 एमएस 5058 संजयनगर से 09/02/20 को चोरी हो गई है रिपोर्ट पर से अप.क्र. 65/20 धारा 379 ताहि का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना की गई, दौरान विवेचना आरोपी शिवम अवस्थी उर्फ छोटू उर्फ छोटू गुण्डा पिता श्रीमान प्रसाद अवस्थी उम्र 20 साल निवासी लोहदवार थाना रायपुर कर्चुलियान के कब्जे से चोरी गई उक्त मो0सा0 बरामद की गई है।
3- फरियादी मोहम्मद आबिद पिता मोहम्मद शाकिर उम्र 40 साल निवासी बाणसागर कालोनी थाना समान जिला रीवा दिनांक 18/02/20 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/02/20 से 18/02/20 के मध्य रात घर के अंदर कमरे में आकर कोई अज्ञात चोर 04 नगद मोबाईल एवं नगदी 4900 रूपये चोरी कर लिया है रिपोर्ट पर अप.क्र. 67/20 धारा 457,380 ताहि का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई, दौरान विवेचना आरोपी विपेन्द्र उर्फ बेटू तिवारी पिता रामसागर तिवारी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बकिया थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को दिनांक 27/08/20 को दस्तयाब हुआ, जिससे पूछतॉछ की गई, जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी उक्त के कब्जे से इंटेक्स कंपनी का एक नग मोबाईल बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को जे0आर0 पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी रीवा, उनि0 शाहना खान, प्र0आर0 755 अम्बरीश द्विवेदी, आर0 480 विनोद तिवारी, आर0 859 रामदरश पटेल, बीट आर 73 मकरध्वज द्विवेदी, आर. 660 महेश वर्मा, आर 1093 मुकेश ,आर रितुराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर