बिजली विल में जनता को धोखा देना बंद करे शिवराज जी- गुरमीत सिंह मंगू

By mnnews24x7.com Sat, Aug 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     


*बिजली विल में जनता को धोखा देना बंद करे शिवराज जी- गुरमीत सिंह मंगू*-
*शिवराज जी के धोखे में न आये जनता, उपचुनाव बाद अगस्त के पूर्व के बिजली बिल लेंगे वशूल*
रीवा 29 अगस्त/ सीएम शिवराज जी द्वारा प्रदेश की जनता को बिजली विल में राहत देने की घोषणा को जनता के साथ एक बड़ा धोखा बताते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि शिवराज मामा बाजीगरी दिखाने में माहिर हैं पहले मामा बनकर 15 वर्षो तक बहन व भांजियों की इज्जत को तार तार करबा हनी गैंग पैदा किया फिर किसानों पर गोली चला अत्याचार किया और अब विधायकों को खरीद कर उपचुनाव जीतने के लिए विधुत उपभोक्ताओं को बिजली बिल के नाम पर धोखा देने की नई चाल शुरू किए हैं। सीएम जी अपने दल के बहुत सारे लोगों को को भी धोखा दिए हैं। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने आगे कहा कि उपचुनाव में कैसे जनता को भ्रमित किया जाए उसके लिए फर्जी घोषणाएं कर रहे हैं, पिछले 4 महीने से बिजली का बिल करंट मार रहा है अप्रैल, मई, जून, जुलाई 4 महीने जनता से विल वशूलने के बाद अब अगस्त में 1 किलो बाट खपत के विधुत उपभोक्ताओं के लिए 31 अगस्त के पूर्व के बिल वशूली स्थगित का निर्देश दिए और जनता को यह नही बताए कि उपचुनाव के बाद पूर्व के विल जमा करना होगा या पूर्ण रूप से माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज जी का आदेश ही एक बड़ा धोखा है, उन्होंने जो अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उसके पैरा 5 में स्पष्ट लेख है कि 31 अगस्त के पूर्व के विल के सम्बंध में बाद में चर्चा कर आगे आदेश जारी किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शिवराज मामा जी और मामी जी दोनों अपने घर के अंदर सावन का झूला झूल कर प्रदेश की जनता को झूला झुलारहे है यदि प्रदेश के लोगों को बिजली विल में राहत ही देना चाहते हैं तो पूर्व सीएम कमलनाथ जी के आदेश को लागू कर लोगो को 100 यूनिट का 100 रुपये विल जारी करने आदेश जारी करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ जी सरकार में रीवा शहर के अंदर 45,000 लोगो को 100 रुपये बिजली बिल का लाभ मिला था क्योंकि उनमें जनता के विकास के प्रति निश्छल सोच थी। श्री मंगू ने आगे कहा कि कोरोनकाल में मजदूर और व्यापारियों, किसानों या युवा हो वह सब आज की तारीख में भी घर के अंदर परेशान बैठा है अपने परिवार का पालन पोषण कैसा कर रहा है या उसका दिल जानता है ,आप बहुत अच्छा भाषण देते हैं आप और नरेंद्र मोदी जी की कमाल की तारीफ पूरा देश और दुनिया करता है कि आप बहुत अच्छा जनता को धोखा देते हैं लेकिन जनता को, किसान को खुश नही देखना चाहते हैं लोगों की जेब में करेंट मार रहे हैं , ये बाजीगिरी क् खेल बंद करे और जनता को बिजली विल में राहत देने 100 रुपये 100 यूनिट बिल योजना शुरू करे।
भवदीय
गुरूमीत सिंह मंगू

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर