रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान शासकीय सप्लाई सीधी जिले की चुरहट समिति की 420 गेहूं की बोरी जिसमें 210 क्विंटल गेहूं की कालाबाजारी करते हुए आरोपीयो को किया गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Sat, Aug 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     



**रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान शासकीय सप्लाई सीधी जिले की चुरहट समिति की 420 गेहूं की बोरी जिसमें 210 क्विंटल गेहूं की कालाबाजारी करते हुए आरोपीयो को किया गिरफ्तार*
*घटना विवरण:-* मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के कालाबाजारी पर नियंत्रण करने के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुसार पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रीवा पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब एडिशनल एसपी मऊगंज श्री सुरेंद्र कुमार जैन क्षेत्र के भ्रमण पर थे ।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान हनुमाना- सीधी रोड पर टोल टैक्स नाके के पास उन्होंने दो ट्रकों को पीछे की तरफ से चिपके हुए देखा जो सड़क के किनारे खड़े थे ,ट्रक के आसपास संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर इस संबंध में जानकारी ली तो यह पाया गया कि सीधी जिले के मुकेश साहू अपने ट्रक क्रमांक mp53 HA 2096 से गेहूं की बोरियां विशंभर प्रसाद गुप्ता के ट्रक एमपी 20 एचबी 1690 में ट्रांसफर कर रहे थे ,पूछताछ पर यह पाया गया कि विशंभर प्रसाद गुप्ता का यह ट्रक लालबहादुर गुप्ता लेकर आया था और इनके द्वारा गेहूं स्वस्तिक रोलर मिल रामनगर बनारस में सप्लाई किया जाना था, इस माल को सप्लाई किए जाने में सतना टिकुरिया टोला का दलाल कैलाश केसरवानी है।

दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया है और शासकीय सप्लाई की 420 गेहूं की बोरी जिसमें 210 क्विंटल गेहूं है, उसको बरामद कर लिया गया है सभी आरोपी गणों के विरुद्ध ईसी एक्ट एवं धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

संबंधित द्वारा गरीबों को बाटने वाले गेहूं की कालाबाजारी कर दी गई थी। यह माल सीधी जिले की चुरहट समिति का है अतः कलेक्टर सीधी को भी इस संबंध में सूचना दी जावेगी।

कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन के साथ खटखरी चौकी प्रभारी शिवानी गर्ग एवं हनुमाना थाना प्रभारी श्री गौरव नेमा आरक्षक चालक, रवि पाठक आरक्षक चालक गोकुल, गनमैन आरक्षक लखन सिंह मार्को एवं थाने के अन्य आरक्षक गण उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर