यूरिया एवं अन्य रसायन सामग्री में हो रही कालाबाजारी को रोकने का प्रयास करें सरकार___आशीष तिवारी!

By mnnews24x7.com Sat, Aug 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

यूरिया एवं अन्य रसायन सामग्री में हो रही कालाबाजारी को रोकने का प्रयास करें सरकार___आशीष तिवारी!!!
____________________________________
रीवा!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने भाजपा सरकार से मांग की है कि प्रदेश में व्याप्त यूरिया एवं अन्य रसायन सामग्री में कालाबाजारी को रोका जाए और पर्याप्त मात्रा में रसायन सामग्री उपलब्ध कराई जाए तथा प्रदेश में नष्ट हुई खरीफ की फसलों जैसे ( सोयाबीन ,उड़द , मूंग )आदि का तत्काल सर्वेक्षण करवा कर किसानों को आर्थिक सहायता राशि भी सरकार की तरफ से दिया जाए जिससे वह कृषि की अच्छी उपज बाजार में उपलब्ध कराते रहें और श्री तिवारी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो कांग्रेस संगठन चुप नहीं बैठेगा और किसान भाइयों के साथ मिलकर संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदेही प्रदेश सरकार की होगी!!!

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर