♦️ *13 करोड़ के कराधान के गवन का मुख्य आरोपी फरार*। ♦️ *राजेश सोनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिच*। ♦️ *मास्टर माइंड बाबू राजेश सोनी ने किया था करोड़ो का गवन*।- ♦️ *पार्टनर बेंडर नागेंद्र सिंह की बेटी प्रतिभा सिंह की जमानत खारिज भेजा गया जेल*।

By mnnews24x7.com Sun, Aug 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     

♦️ *13 करोड़ के कराधान के गवन का मुख्य आरोपी फरार*।
♦️ *राजेश सोनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिच*।
♦️ *मास्टर माइंड बाबू राजेश सोनी ने किया था करोड़ो का गवन*।-
♦️ *पार्टनर बेंडर नागेंद्र सिंह की बेटी प्रतिभा सिंह की जमानत खारिज भेजा गया जेल*।
♦️ *बेटी प्रतिभा सिंह मढ़ीकला में ग्राम रोजगार सहायक के पद मे थी पदस्थ*।
♦️ *खंड पंचायत अधिकारी को निलंबित कर बिभागीय जांच का हुआ आदेश।*
--------------------------
रीवा गंगेव ! *जनपद गंगेव भ्रस्टाचार का गढ़ बना हुआ था, जिसका मुख्य मास्टरमाइंड अनुकंपा नियुक्ति का बाबु राजेश सोनी सहायक ग्रेड 3 नेअलग-अलग 6-7 बेंडर दूसरे के नाम से बनाकर संचालित करते हुए,जिसमे कुछ सरपंच/सचिव/रोजगार सहायक के पति/पत्नी/पिता आदि के नाम से भी बनाये हुए था,जिसके कारण 6-7 सालों में अरबों की राशि का फर्जी लेनदेंन इनके खातों से किया व कराया गया है-*।
______________
*कराधान के लगभग 13 करोड़ की राशि फर्जी तरीके से प्राप्तकर गबन कर अपने पार्टनर बेंडर के खाते में जारी कर आहरण किया गया था जिसमे आयुक्त रीवा संभाग द्वारा सभी आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर राशि वसूली के लिए कलेक्टर रीवा को लिखा गया था, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री स्वनिल वानखड़े के निर्देशानुसार तहसीलदार मनगवाँ दीपिका पाव एवं सीईओ गंगेव डॉ अजीत तिवारी द्वारा शिवसक्ति बेंडर के आफिस (सोनी के निजी आफिस) में छापा मारा गया जिसमें कई संदिग्ध फाइलों की जप्ती की गई थी*।
____________
*राजेश सोनी एवं रोजगार सहायक मढ़ीकला प्रतिभा सिंह जो वेडर शिवशक्ति के प्रोपराइटर श्री नागेंद्र सिंह की बेटी है इनके द्वारा अबैध कमाई करके प्रतिभा सिंह एवं नागेंद्र सिंह के नाम से कई करोड़ की जमीन खरीद-फरोख्त का कारोबार संचालित किया गया है, साथ ही कुछ पंचायत सचिवो की पत्नियों एवं पतियों के नाम अबैध प्रॉपर्टी खरीदी गई है*।
_________________

🔻 *मामले की जांच में दोषी पाते हुए संभागीय कमिश्नर ने पत्र क्र.5878 दिनांक 31/12/19 द्वारा कलेक्टर रीवा को दंडात्मक कार्यवाही एवं वसूली हेतु निर्देशित किया गया था, कलेक्टर रीवा द्वारा अपने पत्र क्र.8468 दिनांक 24/08/20 द्वारा सीईओ जप गंगेव को थाने में तत्काल FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया जिसके परिपालन में सीईओ गंगेव द्वारा 25/08/20 को राजेश सोनी, शिवशक्ति बेंडर के मालिक नागेंद्र सिंह एवं अन्य संदिग्ध के खिलाफ मनगवाँ थाने में FIR दर्ज कराई।🔻*

*भ्रस्टाचार का मास्टरमाइंड बाबू सीईओ की सह पर सभी पंचायतों के सरपंच सचिव की डीएससी(डोंगल) एवं आईडी/पासवर्ड अपने पास रखकर फर्जी बेंडर बनाकर राशि जारी कर खुद बैंक से आहरण कर लेता था* ।
*पूर्व सीईओ संजीव तिवारी एवं प्रमोद ओझा द्वारा भ्रस्टाचार की सारी हदें पार करते हुए अपने चहेते निलंवित बाबू से जप का पूरा कार्य कराया जाता था, जिसके कारण लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रस्टाचार किया गया है, जप गंगेव में सभी योजनाओं का कार्य सोनी द्वारा किया जाता था अपने सहयोग के लिए 3-4 अलग से कर्मचारी रखे हुए था,यह जनपद गंगेव एवं सभी पंचायतों में जमकर घपला किया,इन घपलों से 50-60 करोड़ से ऊपर की राशि इसके द्वारा अर्जित की गई है*।

🔻 *मनगवां थाने में FIR दर्ज होने के बाद राजेश सोनी एवं नागेंद्र सिंह फरार हो गए, जिसके लिए पुलिस लगातार छापा मार रही है, नागेंद्र सिंह की बेटी प्रतिभा सिंह मढ़ीकला में ग्राम रोजगार सहायक के पद में पदस्थ है,इस घपले में शामिल होने के कारण पुलिस द्वारा इसको भी आरोपी बनाते है जेल भेज दिया गया है*।
♦️ *आज मुख्य आरोपी राजेश सोनी द्वारा आज दिनांक 29 अगस्त 2020 को जिला सत्र न्यायालय रीवा में अग्रिम जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश रीवा मा. दीक्षित जी के कोर्ट में सुनवाई पश्चात जमानत की याचिका खारिज कर दी गई ,इसी प्रकरण में सीईओ जिला पंचायत द्वारा खंड पंचायत अधिकारी बालेन्द्र पाण्डेय को निलंबित करते हुए बिभागीय जांच का आदेश दिया है पीसीओ श्री भारत पटेल को खंड पंचायत अधिकारी गंगेव का प्रभार सौंपने का आदेश दिया है।*

- *उक्त संबंध में मै जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर रीवा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धन्यवाद देते हुए मामले से जुड़े अन्य भ्रस्टाचारियों व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने का आग्रह है*।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर