द्वारिका नगर वार्ड क्रमांक 24 क्षतिग्रस्त सड़क वह चारों ओर से व्याप्त गंदगी में रह रहे हैं

By mnnews24x7.com Sun, Aug 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     



द्वारिका नगर वार्ड क्रमांक 24 क्षतिग्रस्त सड़क वह चारों ओर से व्याप्त गंदगी में रह रहे हैं वार्ड क्रमांक 24 के पांडिचेरी के समीप जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है वह तनुजा चतुर्वेदी के मकान के प्रकाश चारों ओर पानी व्याप्त है कई लोगों द्वारा पानी सड़क पर बाहर जा रहा है जिस वजह से गंदगी व्याप्त है और महामारी की स्थिति निर्मित हो रही है डेंगू मलेरिया के मच्छर व्याप्त है आ के भाव यहां के लोगों को आना जाना उड़ता है तू घर हो चुका है स्थानी पार्षद अर्चना मिश्रा कोई भी काम नहीं कर रही हैं उनके पति कार्यकर्ता और सब का कार्य करते हैं जो कभी नहीं मिलते कुछ बड़े लोगों से सांठगांठ कर कार्य करते है आज मोहल्ला वासियों की परेशानी को सुनने की दूरी कभी कोई भी काम लेकर जाता है तो मिलते नहीं और पार्षद कार्य न करके उनके पति द्वारा कार्य किया जाता है जो कि मोहल्ले में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर