*बाईपास मनगवां में बड़ा सड़क हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत एक की हालत नाजुक----* --

By mnnews24x7.com Sun, Aug 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*बाईपास मनगवां में बड़ा सड़क हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत एक की हालत नाजुक----* --
*आखिर कब तक मनगांव बायपास चौराहा आम जनता की लेती रहेगी कुर्बानी------*

*मध्यप्रदेश विधानसभा में जिस चौराहे से पांच पांच विधायक होकर गुजरते हैं वहां पर इस तरह का हादसा आखिर रोज क्यों हो रहा है आए दिन लोगों की मौत उसी चौराहे पर क्यों होती है क्यों चुप है मध्य प्रदेश सरकार------*

*सड़क बनाने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के आगे सरकार क्यों है नतमस्तक---?--* -

मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स क्रमांक एमपी 17 एमएफ 4333 ट्रक में ट्रक क्रमांक एचआर 73a 1905 में बुरी तरह फस जाने के बाद लगभग आधा किलो मीटर दूर जाकर रही बॉडी एवं मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल में 4 लोग सवार थे जिसमें जितेंद्र साकेतs/o लक्ष्मण साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी पचपहरा थाना मनगवां इनके जीजा रोहित साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी खिरामा,डीहिया , रागिनी उर्फ कुट्टू साकेत पिता रोहित साकेत निवासी खीरामा डीहिया उम्र 7 वर्ष जो पचपदरा से गोविंदगढ़ के पास खिरामा जा रहे थे इनके साथ में अंतिमा साकेत d/o लक्ष्मण साकेत निवासी पचपहरा थाना मनगवा उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी चिकित्सालय ले जाया गया है ज्ञात हो कि मनगवां के इस बाईपास में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और इन हादसों ने पता नहीं कितने परिवारों को वीरान कर दिया कितनी जिंदगियां लील ली इसका अब तक कोई निदान नहीं निकल कर सामने आ रहा है । मनगवां फोरलेन बाईपास चौराहा राजनीति का अखाड़ा बन चुका है यहां पर आए दिन लाशों का अंबार लगता है जब कोई हादसा हो जाता है उस समय पर आम जनता हाय हाय कर रह जाती है इसके पहले कई नेताओं ने बड़े-बड़े आश्वासन दिए की यहां पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा परंतु ओवरब्रिज ना सही यहां पर अंडर ब्रिज ही बनवा दिया जाए तो शायद समस्या का समाधान हो जाएगा अगर इसमें भी सड़क बनाने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को आपत्ति हो रही है मध्य प्रदेश सरकार के पास बजट नहीं है तो चौराहे का चौड़ीकरण करा कर ब्रेकर बना दिया जाए उससे भी समस्या का समाधान हो सकता है वहीं पर नगर परिषद मनगवां द्वारा सड़कों पर ठेला लगवा कर उनसे टैक्स वसूला जाता है अतिक्रमण को हटाया नहीं जाता बल्कि अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जाता है नगर परिषद मनगवां जगह-जगह पर ठेला और गोमती रखवा कर अतिक्रमण करके हादसों को आमंत्रण दिया जाता है आज जहां पर यह घटना हुई है वहां पर चारों तरफ से अतिक्रमण किया गया है जिसकी वजह से किसी भी तरफ से आने वाले वाहन को व्यक्ति नहीं देख पाता है और वह हादसे का शिकार हो जाता है प्रशासन अगर कुछ नहीं कर सकता तो ऐसी स्थिति में आम जनता को जेसीबी लगाकर सड़क को नाले के रूप में परिवर्तित कर देना चाहिए

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर