बिजली विभाग की लापरवाही से अंधेरा कायम, मामला त्योंथर डिवीज़न के लालगांव डीसी अन्तर्गत अतरैला ग्राम का जहाँ महीनों से जला ट्रांसफॉर्मर बदलने में चल रही आनाकानी

By mnnews24x7.com Fri, Sep 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रीवा। लालगॉव डीसी की लापरवाही के चलते लगभग एक महीने से भी ज्यादा समय सीमा से ग्राम पंचायत पताई (अतरैला ) के ग्रामीण विजली की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विजली का बिल जमा होने के बाद भी अब तक किलविस का राज्य और अंधेरा क़ायम है। कई बार स्थानीय कार्यालय एवं हेल्पलाइन 1912 में शिकायत दर्ज करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। बता दें कि महीने भर से बिजली की समस्या से जूझते ग्रामवासियों ने एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी से सम्पर्क कर यथास्थिति से अवगत कराते हुए समस्या निदान कराने की गुहार लगाई जिस पर एक्टिविस्ट ने ग्रामीणों को जल्द नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन देते हुए विभाग के DE पंचराज तिवारी को समस्या से अवगत कराया।

डीई पंचराज तिवारी ने क्या कहा देखिए

"पिछले माह भर से हमने डिवीज़न के दर्जनों ट्रांसफॉर्मर बदले हैं जिसकी वजह से हमारी ट्रांसफॉर्मर बदलने की लिमिट पर प्रभाव पड़ा था और विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा हमे नोटिस जारी की गई थी कि आगे हमे डीटीआर तब इशू किये जायेंगे जब लिमिट बढ़ाई जाएगी। हमने लिमिट भी बढ़ा ली है और जल्द ही शेष जले हुए ट्रांसफार्मर भी बदल दिए जाएंगे। अतरैला सहित दर्जनों ट्रांसफॉर्मर बदलना है जो अगले कुछ दिनों के भीतर बदल दिए जाएंगे।" - कार्यपालन अभियंता पंचराज तिवारी, त्योंथर डिवी

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर