नौबस्ता पुलिस ने चोरों को पकड़ कर किया माल बरामद 48 घंटे बीतने के बाद भी कोर्ट में नहीं पेश की चालान*

By mnnews24x7.com Fri, Sep 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*नौबस्ता पुलिस ने चोरों को पकड़ कर किया माल बरामद 48 घंटे बीतने के बाद भी कोर्ट में नहीं पेश की चालान*
*🔥रीवा:-* जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता चौकी के अधीनस्थ अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी में बीते एक माह पहले रेलवे कांटा में हुई थी चोरी जिसकी सूचना बेला सीमेंट कंपनी के प्रबंधक नौबस्ता पुलिस चौकी में दी थी लेकिन 1 महीने तक पुलिस ने चोरों को अपनी गिरफ्त से बाहर रखा जिससे वहीं चोर सक्रिय रहकर विगत दिनों सीमेंट कंपनी के शासकीय सुरक्षा गार्डों की बनी कैंटीन से लाखों का माल चोरों ने किया पार तो वही सीमेंट कंपनी के प्रबंधक चोरी की सूचना चोरहटा थाना प्रभारी सहित रीवा एसपी को दी जिनकी फटकार के बाद नौबस्ता पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए अपने सभी हथकंडे अपनाए और एक एक करके चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिए और चोरी हुआ पूरा सामान बरामद भी हो गया है। तो वही इस चोरी के प्रकरण में दर्जन भर चोरों ने मिलकर एक साथ चोरी की लेकिन अभी भी 5 चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं तो वहीं पकड़े गए चोरों ने कई अन्य नामों का भी खुलासा किए हैं, जिनके पास चोरी किया हुआ सामान बिक्री किया गया है, लेकिन नौबस्ता पुलिस के द्वारा चोरी का सामान खरीदे हुए गरीब तबके के लोगों को भी गिरफ्तार किया है, तो वही कई पूजी पतियों का नाम सामने आने पर भी नौबस्ता पुलिस उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है,
*आखिरकार पुलिसिया कार्यवाही में क्यों उठ रहे सवाल*
हम आपको बता दें की पुलिस की पूछताछ पर आरोपी गोलू नामदेव ने बताया कि हमारे द्वारा सीमेंट कंपनी से कन्वेयर बेल्ट निकाला गया था जो हमने *ग्राम पंचायत मध्येपुर के सरपंच हेमराज सिंह* को क्रेशर प्लांट में लगाने के लिए 32000 रुपए में बेच दिया हूं, इस बात का खुलासा होने के बावजूद भी पुलिस माननीय को राजनीतिक संरक्षण के चलते नौबस्ता पुलिस अपनी गिरफ्त से बाहर रख रही है, तो वही गरीब तबके के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, कि क्या पुलिस अपनी वर्दी का रौब गरीबों पर ही दिखाएगी या फिर राजनीतिक पकड़ मजबूत करके भ्रष्टाचार करने वाले ग्राम प्रधान के ऊपर भी कोई कार्यवाही होगी या नहीं यह तो देखने का विषय है।
*चोरी की खुलासा को लेकर नौबस्ता पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल*
हम आपको बता दें कि नौबस्ता पुलिस आखिरकार नाम का खुलासा होने पर भी चोरों को संरक्षण प्रदान करने वाले खादी का चोला पहनकर भ्रष्टाचार करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने से डर क्यों रही है, क्या खादी से खाकी को डर है, या फिर खाकी आम पब्लिक के लिए ही हैं।
*आमजन का उठ रहा खाकी से विश्वास*
खादी का चोला ओढ़ कर बैठे भ्रष्टाचारियों पर भी शासन-प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार का खेल चलता रहेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर