रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बदवार नेशनल हाईवे 39 बदवार चुरहट मार्ग दुआरी गेट के पास

By mnnews24x7.com Fri, Sep 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बदवार नेशनल हाईवे 39 बदवार चुरहट मार्ग दुआरी गेट के पास आज समय 12 बजे ग्राम बदवार निवासी (1) हुसैन खान (2) स्यामलाल सेन जो हुसैन खान सोलर पावर प्लांट के पास अपना डावा चलाते हैं वो ढावा से बदवार घर जा रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी 100 डायल ने बाइक सवार लोगों को जोरदार ठोकर मार कर निकाल गई। ड़ायल 100 गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई पर उसमे बैठे पुलिस और उनका ड्राईवर एक नहीं सुनी जो लोगो द्वारा गाड़ी का नंबर फीड कर लिया गया है। प्रत्यक्ष लोगो द्वारा बताया गया कि डायल 100 का न० MP-04-7806 लेकिन प्रत्यक्ष लोगो ने सिरीज़ नंबर नहीं देख पाए हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर