मनगवां बाईपास चौराहे में आए दिन हो रहे सड़क हादसे को लेकर समाजसेवियों ने आज मनगवां तहसीलदार दीपका पाव को सौंपा गया ज्ञापन

By mnnews24x7.com Fri, Sep 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मनगवां बाईपास चौराहे में आए दिन हो रहे सड़क हादसे को लेकर समाजसेवियों द्वारा आज मनगवां तहसीलदार दीपका पाव को सौंपा गया ज्ञापन । गंगेव-आज बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी के नेतृत्व में मनगवां बाईपास चौराहे में आए दिन सड़क हादसे मे कई लोगों की जानें जा चुकी है जिसको लेकर बजरंग सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा आज पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की ताकि लोगों की जाने बच सके ज्ञापन सौंपने वालों में से प्रमुख रूप से- देवेन्द्र शुक्ला जी संभागअध्यक्ष रीवा राम शंकर तिवारी जी प्रदेश संगठन प्रभारी आशीष तिवारी बजरंग सेना जिलाध्यक्ष रीवा प्रियंका कुमारी बजरंग सेना जिला अध्यक्ष रीवा ,रवि मिश्रा देवतालाब विधानसभा अध्यक्ष आशीष पटेल, बजरंग सेना महासचिव रीवा दीपक पटेल ,बजरंग सेना सदस्य रीवा सतीश दुबे नर्मदा संभाग अध्यक्ष भारी तादाद में बजरंग सेना मनगवां तहसील मैं उपस्थित रहे माननीय तहसीलदार दीपका पाव जी को ज्ञापन सौंपा गया बाईपास मैं आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं उसके संबंध में ज्ञापन सौंपा गया सुमित माजवानी जी सुधीर तिवारी जी पुनीत सिंह तिवारी जी अमित शुक्ला जी सभी पदधिकारी उपस्थित रहे।।और जय जय श्री राम का नारा लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया।।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर