थाना रामनगर को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता,52 पेटी (464 लीटर) कीमती ₹2 लाख 26 सौ की अवैध मदिरा जब्त एवं परिवहन में उपयोग वाहन पिकअप कीमती ₹3 लाख कुल मसरुका ₹5 लाख 26 सौ का बरामद*

By mnnews24x7.com Mon, Sep 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     



थाना रामनगर को नशे के खिलाफ मिली बड़ी सफलता,52 पेटी (464 लीटर) कीमती ₹2 लाख 26 सौ की अवैध मदिरा जब्त एवं परिवहन में उपयोग वाहन पिकअप कीमती ₹3 लाख कुल मसरुका ₹5 लाख 26 सौ का बरामद*




*घटना विवरण*:
दिनांक 06/09/2020 को थाना रामनगर पुलिस को सुबह मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मार्कण्डेय के जंगल के पास शहडोल तरफ से बोट द्वारा भारी मात्रा मे देशी एवं अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही है जिसे एक पिकप वाहन द्वारा ले जाया जायेगा जिस सूचना पर तत्काल रामनगर पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम सेमरिया के पास पहुँचकर घेराबंदी की तो एक फोर्स पिकप वाहन क्र. MP19GA2638 मे चालक राजेश कुमार पटेल पिता तीरथ प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी बाबूपुर व उसके अन्य 3 साथी सवार थे पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करने पर पुलिस को देखते ही चालक व उसके अन्य साथी वाहन से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगे तब वाहन चालक व वाहन मे लोड शराब पुलिस की गिरफ्त मे आ गये तथा चालक के अन्य
3 साथी जंगल की तरफ भाग गए।जिसे जप्त कर रामनगर पुलिस ने अपराध क्र. 325/2020 धारा 34(2) आब. एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया।

*कायम अपराध-*:
अप. क्र. 325/2020 धारा 34(2) आब. एक्ट।

*जप्त सामाग्री*–
52 पेटी देशी एवं अंग्रेजी मदिरा व एक फोर्स पिकप वाहन क्र. MP19GA2638 कुल कीमत 2,50,000 रु.।

*गिरफ्तार आरोपी*:-
राजेश कुमार पटेल पिता तीरथ प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी बाबूपुर।

*फरार आरोपी*:–
आरोपी चालक के अन्य 2-3 साथी।

*सराहनीय भूमिका*:
उक्त रेड कार्यवाही मे रामनगर पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारियो के नाम इस प्रकार है निरी. विद्याधर पाण्डेय, उपनिरी. नर्मदा प्रसाद मिश्रा सुदेश मिश्रा अनिरुध्द मिश्रा , प्र.आर.561 गोविन्द प्रसाद पनिका , ,आर.419 अनिल वर्मा ,आर.287 शंभू प्रसाद राय , आर.451 अरुण सिंह , आर.395 विवेक मिश्रा ,आर.383 क्रांति कुमार मिश्रा, आर.293 गुलरेज खान , म.आर. 214 प्राप्ति गौतम तथा म.आर.353 दीपिका का सराहनीय योगदान रहा है ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर