रमाकांत मिश्रा पिता श्री भैयालाल मिश्रा उम्र 59 साल निवासी बेलवा थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा हाल गंगोत्री कालोनी थाना समान जिला रीवा का सूचना दिया

By mnnews24x7.com Mon, Sep 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रमाकांत मिश्रा पिता श्री भैयालाल मिश्रा उम्र 59 साल निवासी बेलवा थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा हाल गंगोत्री कालोनी थाना समान जिला रीवा का सूचना दिया कि मेरा दिनांक 20/05/19 को घर में बिना बताये कही चला गया था सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 54/19 कायम किया जाकर पता तलाश की गई, जो आज दिनांक 07/09/20 को दस्तयाब हुआ, जिसे गुमसुदा के परिजनों का सुपुर्द कर दिया गया है।
2- सूचनाकर्ता श्रीमती सुमन तिवारी पति स्व0 प्रदीप कुमार तिवारी उम्र 30 साल निवासी किराये का मकान संजयनगरर थाना समान जिला रीवा की सूचना दिया कि मेरी छोटी बहन दिनांक 29-08-20 को घर में बिना बताये कही चली गई है सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 32/20 कायम किया जाकर पता तलाश की गई, जो आज दिनांक 07/09/20 को दस्तयाब हुई, पूछताछ कर गुमसुदा को परिजनों को किया सुपुर्द ।
3- सूचनाकर्ता सुनीता सेन पति स्व0 महेश सेन उम्र 33 साल निवासी किराये का मकान समान जिला रीवा ने सूचना दिया कि मेरा लडकी दिनांक 05/01/20 को घर में बिना बताये कही चली गई ळै सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 03/20 कायम किया जाकर पता तलाश की गई, जो आज दिनांक 07/09/20 को दस्तयाब हुई, पूछताछ कर गुमसुदा को परिजनों को किया सुपुर्द
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, सउनि मुन्नालाल रावत, प्र0आर0 755 अम्बरीश द्विवेदी आर0 480 विनोद तिवारी आर0 859 आर0डी0 पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर