*भाटिया ग्रुप के द्वारा गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब**

By mnnews24x7.com Tue, Sep 8th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*भाटिया ग्रुप के द्वारा गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब**

अमरपाटन ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बिक्री के लिए है भाटिया ग्रुप सक्रिय है रोजाना सुबह से रात तक कई लोग खुलेआम शराब लेकर गांव में पहुंचते है और बंडो के अलावा बच्चो को भी शराब बेचते है शाम होते ही गांव में यह सब देखा जा सकता है बच्चे भी नशे के आदी होते जा रहे हैं और नशापान करने। के। वाद अन्य लोगों से गाली गलौच वाद विवाद करते नजर आते है

**कई लोग इसी करने दुर्घनाग्रस्त होते है* इसके पीछे मुख्य वजह है शराब की गांव गांव में उपलब्धता दुरभग्य हैं कि पुलिस एवं आबकरी अमला आवैध विक्रय रोकने को लेकर गंभीर नहीं है क्षेत्रवासी कई बार लोगों विभाग का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं फिलहाल क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के कारण स्थिति काफी खराब है लोग नशे के आदी हो रहे है और बच्चे तो घर की जरूरत थी सामान को बेचकर शराब पीते हैं आस-पास के गांव सुआ कुम्हारी गोरा रामगढ़ भिष्मपुर पड़हा रैकवार नौगामा देवरी सेमरा सहित अन्य गांव में शराब की अवैध विकृत खुलेआम हो रही है

**अमरपाटन अंग्रेजी देसी शराब के मैनेजर उपेंद्र सिंह के द्वारा गांव गांव में शराब उपलब्ध कराई जा रही ह*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर