*एक अनार सौ बीमार की तर्ज में करवा रही ग्राम पंचायत पालदेव योजनाओं के काम*

By mnnews24x7.com Wed, Sep 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     


*एक अनार सौ बीमार की तर्ज में करवा रही ग्राम पंचायत पालदेव योजनाओं के काम*

आपको बता दें कि यह वही ग्राम पंचायत पालदेव है जिसे केंद्र के राज्यमंत्री माननीय प्रकाश जावेडकर ने गोद लिया था और विकास के ढिंढोरा पीटते रहे। आज ग्राम पंचायत पालदेव की यह दुर्दशा है की ग्राम पंचायत के कोई भी व्यक्ति से कोई अपनी परेशानी बताएं वह सुनने के लिए तैयार नहीं सीधे बताते हैं कि यह हमारी योजना से बाहर है गरीब लोग परेशान हैं गरीब लोगों को सिर्फ उम्मीदें दिलाते हैं की चिंता ना करो यहां तक की कोई भी योजनाएं अगर पंचायत के सभी गांव के लिए आती हैं तो उसे भी यह ग्राम पंचायत सभी गांव को अलग-अलग उपलब्ध ना करा कर एक ही गांव में उपलब्ध करा देते हैं और लोगों को ढांढस देने का ढकोसला करते हैं कि इसी से आपका भी काम हो जाएगा।
उसी तर्ज में 1 वर्ष पहले काम शुरू हुआ सप्लाई वाटर जो टंकी बनवाई गई कार्यालय में और उसके पाइपलाइन हर गांव में बिछा दिए गए जबकि यह जानते हैं कि इसकी क्षमता नहीं है फिर भी लाइन बिछाकर के लोगों को ढांढस देते रहें आज यह हाल है कि पाल देव के अलावा अन्य किसी भी मजरा व गांव के लोग उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं अगर किसी अन्य गांव में वह पानी पहुंच भी रहा है तो पूरा खराब पानी पहुंचता है जिसे प्रयोग करने के लिए लोग मजबूर हैं और जैसे ही थोड़ा साफ पानी आना शुरू होता है वैसे ही ग्राम पंचायत पानी बंद करा देती है इससे कोई भी व्यक्ति फायदा नहीं ले पा रहा जब कोई उनसे कहता है सीधे यही कहते हैं कि हमसे जितना बन सका है उतना कर दिए , चिंता ना करो हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी आज तक लाइन बिछी ही रह गई और पानी की सप्लाई नहीं आ पा रहे और जुगुल पुर गांव के बाद पौसलहा गांव में उस पाइप लाइन में लोग एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं की इससे कब वह बूंद आएगी जिससे हमारा भला हो सके। परन्तु ऐसा लगता है कि यह भी पंचायत और ठेकेदार मिलकर अपना उल्लू सीधा कर योजना में लीपापोती की है,


*ऐसे कई काम है,इस पंचायत के जिन्हें हम आगे आप लोगों के सामने लाएंगे।और यहां कि जनता से सीधा रूबरू कराते हुए उनकी परेशानी उन्ही की जुबानी बताने का प्रयास करेंगे।*

*ग्राम पंचायत पालदेव चित्रकूट, ब्लाक मझगवां जिला सतना मध्यप्रदेश।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर