थाना रायपुर कर्चलियान की बड़ी कार्यवाही बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By mnnews24x7.com Wed, Sep 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     

थाना रायपुर कर्चलियान की बड़ी कार्यवाही बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री राकेश सिहं के निर्देशन मे दिनांक 09.09.2020 को बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है । घटना का विवरण- दिनांक 11.06.20 को फरियादी अमित सिहं पिता गुरू प्रसाद सिहं उम्र 34 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 09.06.20 को शाम करीबन 04.00 बजे यह अपनी मोटर सायकल O MP17MR8522 को घर के बाहर सामने खड़ी किया था जब शाम को 07.00 बजे देखा तो वहा पर मोटर सायकल नही थी कोई आज्ञात चोर चोरी कर ले गया है लेख कराया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हाजा मे अपराक्र 0 206/20 धारा 379 ता O हि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 08.09.2020 को मुखबिर की सूचना पर संदेही रोनित सिहं उर्फ छोटू पिता राय सिह उम्र 28 वर्ष निवासी खड़ौरा थाना मझौली जिला सीधी की तलाश की गई जो मझौली जिला सीधी मे दस्तयाब हुआ जिससे पूछताछ की गई जो पूछताछ के दौरान जुर्म करना स्वीकार करते चोरी गया मसरूका मोटर सायकल क O MP17MR8522 कीमती 40000 / - रु 0 की बरामद कराया आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है । आरोपी का नाम पता- रोनित सिह उर्फ छोटू पिता राय सिहं उम्र 28 वर्ष निवासी खड़ौरा थाना मझौली जिला सीधी जप्तशुदा सामग्री- मोटर सायकल क्र 0 MP17MR8522 कीमती 40000 / - 60 मुख्य भूमिका- आदित्य प्रताप सिहं थाना प्रभारी थाना रायपुर कर्चु 0 प्र 0 आर 0 155 इन्द्रजीत शर्मा आर0 565 शशिकांत

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर