भाजपा सरकार में युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी,कर्मचारी त्रस्त, सत्ताधीष मस्त- जिला कांग्रेस* *-जन विरोधी सरकार को जगाने कांग्रेस का त्योंथर से विधानसभा स्तरीय जनआंदोलन 14 सितंबर से शुरू*

By mnnews24x7.com Wed, Sep 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*भाजपा सरकार में युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी,कर्मचारी त्रस्त, सत्ताधीष मस्त- जिला कांग्रेस* *-जन विरोधी सरकार को जगाने कांग्रेस का त्योंथर से विधानसभा स्तरीय जनआंदोलन 14 सितंबर से शुरू*
रीवा 9 सितंबर/ जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत व शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार जनता को राहत देने के बजाय महागाई के बोझ में मारने पे आमादा है। आम जनता जहां कोरोना महामारी के भय में भयाक्रांत है वही शिवराज सरकार के बिजली बिल के करंट से झुलस रहा है, किसान नकली खाद और गरीब मजदूर परिवार सड़े हुए चावल से प्रताड़ित व परेशान दिख रहा है जनता के बीच से चुने हुए भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता के दर्द को समझने के बजाय फर्जी घोषणाओं व शिलान्यास भूमिपूजन कार्यक्रमों में मस्त है, ऐसी जनविरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जगाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में कांग्रेस पार्टी का जन आंदोलन 14 सितंबर से त्योंथर विधानसभा के त्योंथर तहसील प्रांगण से शुरू होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे बताया कि दो चरणों में ब्लॉक विधानसभा स्तरीय जन आंदोलन किया जाना है जिसमे पहले चरण का दूसरा कार्यक्रम 16 सितंबर को देवतालाब विधानसभा के नईगढ़ी में, 18 सितंबर को मनगवां विधानसभा के मनगवां तहसील मुख्यालय में 21 सितंबर को सिरमौर के डभौरा एवं जवा, 23 सितंबर को गुढ़ विधान सभा के गुढ़ तहसील तथा 25 सितंबर को गुढ़ के गोविंदगढ़ नगर पंचायत प्रांगण में 28 सितंबर को गुढ़ के रायपुर कर्चुलियान में 30 सितंबर को सिरमौर विधानसभा के सिरमौर मुख्यालय में 5 अक्टूबर को सिमरिया विधानसभा के सिमरिया तहसील मुख्यालय में तथा दूसरे चरण में मऊगंज विधानसभा के मऊगंज व हनुमाना ब्लॉक मुख्यालय सहित रीवा विधानसभा के जिला मुख्यालय में जनता के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा जन मुद्दों सहित स्थानीय विधानसभा क्षेत्रों के मुद्दों को सम्मिलित कर ज्ञापन पत्र सरकार को जगाने के लिए सौंपा जाएगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर