हत्या के प्रयास के 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*हत्या के प्रयास के 05 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

*घटना विवरण:-* दिनांक 16.04.2020 को फरियादिया सीमा पति लक्ष्मीकांत प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान आरोपी शिवकुमार प्रजापति, शिवराम प्रजापति, गोरे पाण्डेय, कपिल पाण्डेय, एवं अर्पित पाण्डेय के विरूद्ध रास्ते से ट्रैक्टर निकालने की विवाद को लेकर अभद्र गालियाँ देते हुए डण्डे एवं कुल्हाड़ी से मारपीट करने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 294 / 2020 धारा 294,323,324,506,34 ता.हि. 3(1)द-ध, 3(2)(Va) SC ST Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना आहत का मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो प्रकरण में धारा 307 ता.हि. 3(2)(V) SC ST Act का इजाफा किया गया । *पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल* के आदेशानुसार एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी* व *सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती हितिका वासल (भा.पु.से.)* के निर्देशन में *थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र मिश्र* द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर उक्त आरोपीगण शिवकुमार प्रजापति पिता सोनुआ उर्फ सोनेलाल प्रजापति उम्र 23 वर्ष, शिवराम प्रजापति पिता सोनुआ उर्फ सोनेलाल प्रजापति उम्र 19 वर्ष, गोरे पाण्डेय पिता चन्द्रशेखर पाण्डेय उम्र 45 वर्ष, कपिल पाण्डेय पिता गोरे पाण्डेय उम्र 20 वर्ष , एवं अर्पित पाण्डेय पिता संदीप पाण्डेय उम्र 19 वर्ष सभी निवासी बैरिहा को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जो केन्द्रिय जेल सतना में निरूद्ध है ।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता –* (01) शिवकुमार प्रजापति पिता सोनुआ उर्फ सोनेलाल प्रजापति उम्र 23 वर्ष, (02) शिवराम प्रजापति पिता सोनुआ उर्फ सोनेलाल प्रजापति उम्र 19 वर्ष, (03) गोरे पाण्डेय पिता चन्द्रशेखर पाण्डेय उम्र 45 वर्ष, (04) कपिल पाण्डेय पिता गोरे पाण्डेय उम्र 20 वर्ष , एवं (05) अर्पित पाण्डेय पिता संदीप पाण्डेय उम्र 19 वर्ष सभी निवासी बैरिहा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान निरी. राजेन्द्र मिश्र, उ.नि. शिवनंदन पुसाम, आर. विश्वजीत तिवारी, आर. प्रवीण तिवारी, आर. संदीप पाण्डेय, आर. रामानुज दुबे, आर. नितीस यादव, आर. वेद प्रकाश, आर. रविन्द्र दोहरे आदि की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर