*रीवा रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत पहाड़िया पंचायत में गरीबों को शरासर प्रताड़ित किया जा रहा है सरपंच सिकेट्री ने पहाड़िया पंचायत में करोड़ों का घोटाला कर के बैठे है*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*रीवा रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत पहाड़िया पंचायत में गरीबों को शरासर प्रताड़ित किया जा रहा है सरपंच सिकेट्री ने पहाड़िया पंचायत में करोड़ों का घोटाला कर के बैठे है*

रीवा रायपुर करचुलियान अन्तर्गत पहाड़िया पंचायत के निवासी बाबूलाल कोल द्वारा बताया गया है कि हमारे गाव के सरपंच ने हमसे तीन तीन हजार रुपए लेकर जमीन का पट्टा दिलवाने को कहा था लेकिन आज तक कोई पट्टा नहीं दिया गया तथा पहाड़िया में ना ही सरकार की आई किसी भी योजना का लाभ दिया गया पहाड़िया के निवासी रजनीश अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि हम गरीबों का ना ही कोई राशन कार्ड बनाया गया जो राशन कार्ड के पात्र में नहीं है उनका राशन कार्ड पैसे लेकर बना दिया गया अगर हम गरीब फॉर्म लेकर सरपंच शिकेट्री के पास जाते है तो कोई सुनवाई ही नहीं की जाती साथ में गरीबों से अभद्रता की जाती है तथा अगर इन भ्रष्टाचारियों कि शिकायत हम गरीब कहीं कर दे तो यह भ्रष्टाचारी अपने गुर्गों द्वारा जानलेवा हमला करवाते है तथा जान से मारने कि धमकी दी जाती है। अभी हाल में ही आय बिकरू कांड से उत्तरप्रदेश में जो दहशत बनाई गई थी। जो विकास दुबे एक बार पैदा हुआ था। वैसी ही कहानी फिर से पहाड़िया पंचायत में दोहराई जा रही है गरीब पूछता है कि क्या फिर से विकास दुबे जैसे दरिंदो को पैदा होना चाहिए पहाड़िया पंचायत के ही निवासी श्रीमती प्रेमवती साकेत द्वारा बताया गया है कि हम गरीबी रेखा की पात्रता में होते हुए भी हमारे किसी भी बच्चो को कोई लाभ नहीं दिया गया और ना ही हमें दिया गया इसके बावजूद हमने सीएम हेल्पलाइन में जब सिकायत की तो गाव के सरपंच ने अपने गुर्गे पप्पू कोल से जानलेवा हमला करवाया साथ में हमरे घर में तोड़ फोड़ कि पुलिस प्रशासन ने भी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की तथागत गरीबों को रहने के लिए छत तक नसीब नहीं थी तो गरीबों ने पहाड़िया कॉलेज के पास अपने रहने के लिए मिट्टी का घर बनवाया तो पंचायत के सरपंच ने तहसीलदार को पैसे खिलाकर पुलिस फोर्स खड़ी कर घर को जे सी बी मसिनो गिरवा दिया गया अब पहाड़िया 367 में गरीबों के पास रहने के लिए छत तक नहीं है तथागत पंचायत के अधिकारी सब भ्रष्ट है तब भी शासन प्रशाशन मोंन साध के बैठा है कब तक बिकरू कांड जैसे पहड़िया में गारीवो को प्रताड़ित किया जाएगा अगर इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कि गई तो हम गरीब अन्य जल त्याग कर आंदोलन करेगे जिसका पूरा पूरा जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा

*इस मामले जा चलचित्र हम आपको दिखाना चाहेंगे*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर