वृक्षारोपण घोटाले की जांच दौरान शिव सिंह ने कहा की दस्तावेजी साक्ष्य मंजूर नहीं पैदल चलकर करें निरीक्षण

By mnnews24x7.com Thu, Sep 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     

वृक्षारोपण घोटाले की जांच दौरान शिव सिंह ने कहा की दस्तावेजी साक्ष्य मंजूर नहीं पैदल चलकर करें निरीक्षण
====================
रीवा मऊगंज 10 सितंबर 2020.. जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एवं प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभाग क्रमांक 1 रीवा की उपस्थिति में उप वनमंडलाअधिकारी मऊगंज एस यल साकेत की मौजूदगी में रीवा से हनुमाना मनगवां से चाकघाट फोरलेन सड़क मार्ग के दोनों तरफ काटे गए वृक्षों के लकड़ी घोटाले एवं काटे गए वृक्षों के बदले 10 गुने उसी प्रजाति के वृक्ष न लगाने को लेकर वृक्षारोपण घोटाले की जांच होनी थी जिस पर जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह अपने पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश खान के साथ मऊगंज उप वनमंडल कार्यालय पहुंचे जहां प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की गैरमौजूदगी में शिव सिंह के बयान दर्ज किए गए बयान दौरान शिव सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं ठेकेदार कंपनी तथा अन्य जिम्मेदार विभागों द्वारा काटे गए वृक्षों की लकड़ी गायब कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है तथा काटे गए वृक्षों के बदले 10 गुना उसी प्रजाति के वृक्ष लगाने थे और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड तार फेंसिंग कर वृक्ष बनने तक उनकी परवरिश करना था लेकिन संबंधित विभागों द्वारा ऐसा नहीं किया गया करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया जिस संबंध में 73 पृष्ठ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए तथा रीवा हनुमाना मार्ग वृक्षारोपण का निरीक्षण भी किया गया जहां 25 फ़ीसदी भी वृक्ष नजर नहीं आ रहे शिकायतकर्ता शिव सिंह ने जांच अधिकारी के समक्ष यह बात रखी कि दस्तावेज पर विश्वास नहीं है व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है इसलिए रीवा हनुमाना एवं मनगवां चाकघाट सड़क मार्ग वृक्षारोपण घोटाले की जांच पैदल चलकर भौतिक सत्यापन के साथ वीडियोग्राफी कराएं तथा जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्यूलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर