मनिकवार सचिव को हटाकर सीईओ ने विकास कार्य को रोका

By mnnews24x7.com Thu, Sep 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     

मनिकवार सचिव को हटाकर सीईओ ने विकास कार्य को रोका,। मनिकवार, रायपुर कचुलियान जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार के पंचायत सचिव को हटाकर सीईओ ने पंचायत के विकास काम को रोक दिया गया है जिसके कारण पंचायत का सारा काम रुक गया है वहीं पंचायत के अन्तर्गत ग्राम वासियों को दलालों के माध्यम से अपने छोटे छोटे कामों के लिए रकम भेंट करनी पड़ रही है, पंचायत सचिव को हटाकर सीईओ रायपुर कचुलियान ने पूरे क्षेत्र में परेशानी पैदा कर दिया है,आज यहां आलम यह है कि लोग परिवार आर डी ,व अन्य कार्यों के लिए बड़ी रकम दलाल ले रहे हैं वहीं नाली निर्माण कार्य में मनमानी लोगों से रकम वसूली की जा रही है कि अगर रकम दिया तो नाली निर्माण टेढ़ा हो गया वरना घर की तरफ मोड़ दिया, यही तमाम समस्याओं को जन्म दे रहा है सचिव ग्राम पंचायत मनिकवार का नाम होना, इसके लिए जिला कलेक्टर महोदय रीवा से आवेदन देकर दो दिवस के अंदर भेजें जाने की मांग की है,

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर