जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने मुख्यमंत्री शिवराज जी को पत्र के मध्यम से कहा कि आपके वरिष्ठ विधायक परेशान, गुढ़ बदवार सीतापुर सड़क मार्ग के लिए आप

By mnnews24x7.com Thu, Sep 10th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रीवा/ जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने मुख्यमंत्री शिवराज जी को पत्र के मध्यम से कहा कि आपके वरिष्ठ विधायक परेशान, गुढ़ बदवार सीतापुर सड़क मार्ग के लिए आप
जाग जाये, रीवा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की कोई नहीं सुनता सिर्फ एक ही व्यक्ति सरकार सगंठन में। उन्होंने आगे कहा कि रीवा जनपद के खैरा पंचायत की मांग पर प्रशासन तो जाग गया, सोनू सूद जी का प्रयास सफल रहा
भाजपा के विधायक सांसद पिछले कई वर्षों से प्रतिनिधि बनकर सेवा की बात करते
रहे। वाम्बे के एक समाजिक व्यक्ति ने भाजपा नेताओं की पोल खोल दी। मामा जी यह बाते आपके समझ में आ गयी होगी कि रीवा मे विकाश के नाम कार्य हुआ कि भ्रष्ट्राचार- यह जॉच का विषय है तय आपको करना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा कि गुढ़ विधायक जी बहुत परेशान है बदवार सीतापुर सड़क मार्ग की हालत को देखकर आपकी सरकार आप जैसा मुख्यमंत्री फिर भी उनकी कोई सुनने वाला नहीं है बदवार
सीतापुर मार्ग की पिछले 12 वर्षों से निर्माण कराने की माग चली आ रही है मांग पूरी हुई ठेका भी हुआ लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ भाजपा की प्रदेश में सरकार है बावजूद भाजपा के वरिष्ठ विधायक परेशान है निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आदोलन करने की बात सामने आयी यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी यह मांग
जनता के हित में है। विपक्ष भी उनकी मांगो का सर्मथन करता है। जब विधायक आंदोलन करेगे तो विपक्ष उनके साथ खडा रहेगा क्योकि यह मांग जनता से जुडी एंव जनता के हित में है। आप (मामा) जी तुरन्त इस पर ध्यान दें। तथा कहा कि रीवा विकाश माडल की बात लगातार हो रही है। लेकिन मामा जी एक बडा दुख का विषय है रीवा शहर का - साथ ही बहुत ही ज्वलत मुद्दा है -उसमे कौन सही कौन गलत है। उसमें मै नही जाना चाहता हूँ। रीवा शहर की एक माडल रोड़ जो पिछले 12 वर्षों से बन रही है अभी भी बन रही है उसका निर्माण कार्य जल्दी करवा दें। शहर की जनता परेशान है चोरहटा बाईपास से R.T.O आफिस समान बाईपास तक की - अगर हो सके तो पिछले 12 वर्षा में इस रोड़ में कितने रूपये खर्च हुये इसकी जॉच हो जाये
तो आपके लोगो द्वारा किया गया भ्रष्ट्राचार सामने आ जायेगा। साथ इसका नया टेण्डर हुआ 100 करोड़ उसकी भी जॉच होनी चाहिए। लेकिन सबसे ज्यादा अभी जरूरी है कार्य प्रगति से समय में हो जाये जिससे जनता को परेशानी न हो । पत्र की प्रति कलेक्टर रीवा को भी प्रेषित की गई है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर