स्वामी अग्निवेश ने बंधुआ मजदूर मुक्ति आंदोलन का रीवा से भी किया था शंखनाद.. शिव सिंह

By mnnews24x7.com Sat, Sep 12th 2020 मिसिरगवां समाचार     

स्वामी अग्निवेश ने बंधुआ मजदूर मुक्ति आंदोलन का रीवा से भी किया था शंखनाद.. शिव सिंह
====================
रीवा 12 सितंबर 2020.. बंधुआ मजदूर मुक्ति आंदोलन के प्रमुख पूर्व सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश जी के निधन पर समाजवादी नेता मीसाबंदी कौशल सिंह राष्ट्र सेवा दल के प्रमुख मीसाबंदी बृहस्पति सिंह जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह ने बताया कि स्वामी अग्निवेश जी ने पंजाब हरियाणा बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित समूचे देश में बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए जन आंदोलन चलाया था और साथ साथ जहां बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराते थे वही उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था जन सहयोग से कराते थे साथ में बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराकर उनके शिक्षा स्वास्थ्य खाने-पीने एवं सुरक्षा की भी व्यवस्था कराते थे स्वामी अग्निवेश जी के समाजवादियों की धरती विंध्य प्रदेश की राजधानी रीवा से गहरे रिश्ते थे सन 1980 में वह रीवा आए थे जहां विंध्य पुरोधा पूर्व सांसद समाजवादी नेता स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री समाजवादी नेता मीसाबंदी कौशल सिंह मीसाबंदी बृहस्पति सिंह पूर्व विधायक मीसाबंदी स्वर्गीय राम लखन सिंह समाजवादी नेता नाथूलाल पांडे सहित विंध्य के समाजवादी नेताओं के साथ बैजू धर्मशाला में विचार गोष्ठी हुई थी और दूसरे दिन पदमधर पार्क रीवा से बंधुआ मजदूर मुक्ति जन आंदोलन का शंखनाद श्री अग्निवेश जी की अगुवाई में किया गया था इसके बाद स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री जी के नेतृत्व में विंध्य प्रदेश सहित समूचे मध्यप्रदेश में बंधुआ मजदूरों का सर्वे कराया गया था सर्वे उपरांत सरकार के सहयोग से ठेकेदारों व प्रभावशाली लोगों के चंगुल से बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया था ऐसी महान शख्सियत आज हमारे बीच नहीं रही स्वामी अग्निवेश जी को पूरा विंध्य प्रदेश आदर के साथ नमन करता है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्यूलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर