करो भ्रष्टचार पाओ प्रमोशन" जनपद ceo रायपुर कर्चुलियान द्वारा नई योजना का शुभारंभ.....*

By mnnews24x7.com Sat, Sep 12th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*"करो भ्रष्टचार पाओ प्रमोशन" जनपद ceo रायपुर कर्चुलियान द्वारा नई योजना का शुभारंभ.....*
ऐसा ही एक मामला ग्रामपंचायत पडरा रोजगार सहायक का है जिसे भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया और सजा के तौर पर उसे प्रमोशन में जनपद का कार्यभार सौपा गया है।
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद कार्यालय मैं संभागी अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी जी के नेतृत्व में उपभोक्ता जन अधिकार समाज कल्याण संगठन के द्वारा जनपद कार्यालय मैं किया जाएगा आंदोलन, ज्ञात हो की प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रमाकांत त्रिपाठी जी के द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत पडरा में रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी तरीके से सड़क निर्माण के दौरान जेल में बंद आरोपी एवं अन्य ग्रामीण जनों का नाम मस्टररोल में भरकर (जो की कार्य में उपष्थित नहीं थे) भारी भरकम भ्रष्टाचार किया गया, जिसमें रोजगार सहायक जांच के उपरांत दोषी पाने पर उसके ऊपर जनपद सीओ के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। बल्की उसे प्रमोशन देकर जनपद पंचायत का दायित्व दिया गया है ग्राम पंचायत पडरा मैंभ्रष्टाचार करने पर जनपद सीईओ के द्वारा रोजगार सहायक को जनपद कार्यालय में अटैचमेंट कर लिया गया यदि दोषी 15 दिवस के अंदर बर्खास्त नहीं किया गया तो जनपद कार्यालय प्रांगण में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर