*मादक पदार्थ गाजा की अवैध रूप से खेती करने वाले पर शासन चौकी पुलिस उप निरीक्षक भिपेन्द्र पाठक द्वारा कसा शिकंजा*

By mnnews24x7.com Wed, Sep 16th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कोतवाली थाना अंतर्गत शासन चौकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*



*मादक पदार्थ गाजा की अवैध रूप से खेती करने वाले पर शासन चौकी पुलिस उप निरीक्षक भिपेन्द्र पाठक द्वारा कसा शिकंजा*

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री *विरेंद्र कुमार सिंह* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री प्रदीप संडे* के निर्देश में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री *देवेश पाठक* के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली *श्री अरुण पांडे* वर्तमान प्रभारी अधिकारी *श्री राम जी शर्मा* की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी *भिपेन्द्र पाठक* द्वारा अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाले को गिरफ्त में लेने में सफलता हासिल की गई है दिनांक 14, 9, 2020 मादक पदार्थ गाजा के 6 नग हरे गिले बड़े पौधे जप्त कर आरोपी सुग्रीव साकेत पिता वैधनाथ साकेत उम्र 55 साल निवासी हर्रहवा भाड़ी टोला को गिरफ्तार किया गया

*घटना का विवरण* दिनांक 14,9,2020 को चौकी प्रभारी शासन *भिपेन्द्र पाठक* द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम हर्रहवा भाड़ी टोला का श्री सुग्रीव साकेत अपने घर की भाड़ी में गांजे के पौधे लगाकर उनकी अवैध रूप से खेती कर रहा है सूचना से वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु तत्काल चौकी प्रभारी शासन द्वारा सउ. नि. आसमान लाल अहिरवार को एक टीम के साथ रवाना किया जो मौके पर सूचना सही पाई गई सुग्रीव साकेत के अपने घर के सामने बाड़ी में गांजे के 6 बड़े पौधे लगे पाए गए जिन्हें मौके पर जब तक वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी सुग्रीव साकेत पिता वैद्यनाथ साकेत उम्र 55 साल निवासी हरहवा भाड़ी टोला से सभी गाजे के पौधे जप्त किए जा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से 12 किलो 200 ग्राम के पौधे की ₹240000 जप्त किया आरोपी के किलाफ अपराध क्र.830/20 धारा 8/20 ए एनडीपीएस एक्ट पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

*उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शासन भिपेंद्र पाठक सऊ.नि. आसवन लाल अहिरवार प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह चौहान गुलाब प्रसाद आरक्षक हेमराज पटेल, ज्ञानेश्वर पटेल, नीरज गहरवार, अनिल नबैत, रवि सिंह बघेल की अहम भूमिका रही*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर