किसानों मजदूरों नव जवानों की समस्याओं को लेकर नईगढ़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर नईगढ़ी तहसील दार राकेश शुक्ला को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

By mnnews24x7.com Thu, Sep 17th 2020 मिसिरगवां समाचार     

नईगढ़ी रीवा
👉 किसानों मजदूरों नव जवानों की समस्याओं को लेकर नईगढ़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर नईगढ़ी तहसील दार राकेश शुक्ला को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा गया ज्ञापन।
👉 पूर्व विधायिका देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विद्यावती पटेल सहित जिला ग्रामीण के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल सहित हजारों कांग्रेसी रहे मौजूद।
---------------------------------
नईगढ़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किसानों नव जवानों गरीबों मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें रीवा जिला ग्रामीण के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला ने तहसीलदार राकेश शुक्ला को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पर 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
रीवा जिले में किसान खाद की समस्या से परेशान हैं। खाद की व्यवस्था कराई जाए।
रीवा जिले में आमजन बिजली बिल वाजले ट्रांसफर बैंक से उत्पन्न विद्युत से परेशान तुरंत ट्रांसफार्मर बदले जाएं करो ना कॉल का पूर्ण रूप से बिजली का बिल माफ किया जाए।
आवारा पशुओं से परेशान किसानों के लिए ग्राम स्तर पर जहां गौशाला बने हैं वहां आवारा पशुओं की व्यवस्था कराई जाए।
डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि से बढ़ती जा रही महंगाई जिससे किसानों को लेकर आमजन परेशान हैं तत्काल डीजल पेट्रोल के दामों में प्रदेश सरकार टैक्स माफ करें।
मजदूरों को रोजगार न मिलने के कारण अधिकतर मजदूर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं जिन्हें तत्काल मनरेगा के तहत प्रत्येक गांवों में रोजगार उपलब्ध कराई जाए।
युवा बेरोजगारों को समस्याओं से पीड़ित हैं जिन्हें योग्यता अनुसार कंपनियों शासकीय संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
अतिवृष्टि से उरदा मोइली की पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है जिसका मुआवजा दिलाया जाए।
याद कई समस्याओं को लेकर नईगढ़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा नईगढ़ी तहसील दार राकेश शुक्ला को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीवा जिला ग्रामीण के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण भगत शुक्ला जी। देवतालाब विधानसभा की अब प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक का विद्यावती पटेल। मनिका विधानसभा के प्रत्याशी रहे बबीता साकेत। तीन बार लगातार मऊगंज से विधायक रहे डॉक्टर आई एम पी वर्मा नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष नीता कोल। नईगढ़ी जनपद उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू रीवा ग्रामीण के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू
नईगढ़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल युवा कांग्रेस नेता कमलेश पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋषिराज सिंह पांडे मंगल दिन सोनी राम सजीवन सोनी शिवकली पटेल पूर्व पार्षद रोशन खान जनपद सदस्य संजीव सिंह सिंपू मुंशी सिंह फूल दाऊ राम प्रजापत सरोज पयासी एडवोकेट अरुण पटेल एडवोकेट जन्मेजय पटेल एडवोकेट रजाक खान गोविंद तिवारी यह आशीष तिवारी सहित हजारों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर