*मऊगंज विधानसभा के विधायक प्रदीप पटेल आज पहुंचे ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 17th 2020 मिसिरगवां समाचार     




*मऊगंज विधानसभा के विधायक प्रदीप पटेल आज पहुंचे ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ*
आज दिनांक 17/9/ 20 को विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ में, जहां स्कूल प्रांगण में आंगनवाड़ी भवन एवं का शिलान्यास किए। वहीं पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल साकेत, एवं बीजेपी नेता राजबहोर सोनी, विष्णु प्रसाद मिश्रा, सब इंजीनियर शिवम मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव कैलाश प्रसाद विश्वकर्मा, कृष्णानंद मिश्रा एडवोकेट, रावेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, मुकेश प्रसाद मिश्रा एडवोकेट, राज बहोर मिश्रा सहायक समिति प्रबंधक, आदित्य प्रसाद मिश्रा, रामसखा मिश्रा, एवं ग्राम पंचायत के विशेष गणमान्य नागरिक तथा आम नागरिक उपस्थित रहे । वहीं पर स्वच्छाग्रही हटवा निर्भयनाथ कृष्ण बहोर मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के संबंध में विधायक जी को मांग पत्र दिया गया । जिसमें विशेष ग्राम पंचायत के विकास के लिए 5 मांगे रखी गई है

1 ,। ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ में सिंचाई के लिए नहर सुधार रखी गई है जिसमें करीब 500 किसानों का हित शामिल है जिसके द्वारा 5 हज़ार हेक्टेयर का रकबा की सिंचाई होती है पर सीजन में 8 से 10 बार नहर फूट जाती है जिसके लिए 500 मीटर नहर में पाइप की मांग रखी गई है

2,। ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ में 12 वर्ष पूर्व पी,टी,ए, द्वारा स्कूल का निर्माण कराया गया था जोकि अभी तक अधूरा है जिसमें ग्राम पंचायत की आम जनता का विधायक जी से विशेष आग्रह किया गया कि बच्चों के भविष्य का ध्यान रखते हुए स्कूल का कार्य पूर्ण कराया जाए

3,। ग्राम पंचायत हटवा निर्भय नाथ में वर्ष 2004, 2005 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हुआ था । जो थोड़ा सा कार्य होने के बाद अपूर्ण रह गया ग्राम पंचायत की आम जनता विधायक जी से आग्रह की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्यों का निदान कराते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्णरूपेण बनवाया जाए ।

4 , वहीं सभी ग्राम वासियों के द्वारा नल जल योजना का लाभ दिलाए जाने के मांग की गई है।

5, । ग्राम पंचायत की आम जनता के द्वारा 5 मी विशेष माग यह रही कि केंद्र सरकार के द्वारा देश के कोने कोने में सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का विशेष रुप से लाभ मिल रहा है पर किस कारण से ग्राम पंचायत हटवा निर्भय नाथ में आज तक 15 ही आवास बन पाए हैं तब की ग्राम पंचायत हटवा निर्भय नाथ में 300 आवास की विशेष आवश्यकता है जोकि ग्राम पंचायत के आम जनता के द्वारा विधायक जी से आग्रह किया गया है कि जानकारी लेकर सभी गरीबों को आवास दिलाने में सहयोग करवाएं

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर