पोषणयुक्त आहार के लिए आया दूध पावडर शिक्षको ने मैदान में फेका,

By mnnews24x7.com Sat, Sep 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

पोषणयुक्त आहार के लिए आया दूध पावडर शिक्षको ने मैदान में फेका, मनिकवार, शासकीय विद्यालयों में छात्रों को कुपोषण को मिटाने के लिए शासन द्वारा तरह तरह की योजनाएं बनाई लेकिन ज़िम्मेदारों ने कितनी जिम्मेदारी निभाई मनिकवार हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में फैला हुआ सांची दुग्ध पैकेट को खोलकर बिखरा दिया गया है जिससे पूरे मैदान में दुर्गंध फैला हुआ है, आखिर सैकड़ों पैकेट को खराब क्यों किया गया, छात्रों को बांटे क्यों नहीं गये,या जिम्मेदार घर ले जाने के फिराक में ख़राब हो गया या भूल वस ऐसा हुआ लेकिन इस तरह का भारी नुक़सान शासन को पहुंचाने वाले गैर ज़िम्मेदारों पर प्रशासन कुछ नहीं करेगा तो आने वाले समय में और नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं, आखिर करोना काल में भी वेतन इसी तरह लापरवाही से काम करने के लिए देता रहा सोचने वाली बात है, फोटो

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर