*कृष बिल व जनसमस्याओं को लेकर गुढ़ में कांग्रेस का हुआ धरना प्रदर्शन -* *किसान मजदूर युवा विरोधी देश का चौकीदार- जिला कांग्रेस अध्यक्ष*

By mnnews24x7.com Wed, Sep 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कृष बिल व जनसमस्याओं को लेकर गुढ़ में कांग्रेस का हुआ धरना प्रदर्शन -*
*किसान मजदूर युवा विरोधी देश का चौकीदार- जिला कांग्रेस अध्यक्ष*
*11 सूत्री मांगों का ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन पत्र*
रीवा 23 सितंबर/ जिले के गुण विधानसभा के तहसील प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुढ़ के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय के आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत के मुख्य अतिथि व पूर्व संसदीय मंत्री राजेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। धरना कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव डीपी सिंह शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी सेवादल कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती अरुणा तिवारी एनएसयूआई अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल अल्पसंख्यक कांग्रेश समन्वयक मुस्ताक खान दिनेश नारायण पीडिया राजू सिंह सेंगर, बीके पांडेय उपस्थित रहे। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भगत शुक्ला ने कहा कि देश का चौकीदार किसान मजदूर युवा व व्यापारी विरोधी साबित हुआ आजादी के बाद देश 21वीं सदी की ओर बड़ी तेजी से आगे बढ़ा किंतु किसानों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती गई, 2014 के बाद तो किसान खेतों में ही मौत को गले लगाने लगा, पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने वाली केंद्र सरकार ने कृषि बिल लाकर किसानों को गुलामी की ओर लाकर खड़ा कर दिया कांग्रेस जनों को किसान बिल वापस लेने के लिए किसानों के साथ संघर्ष करने की आवश्यकता है । पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा ने भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में जो लोग बिजली बिल के मामले में खुशहाली का जीवन जी रहे थे छल बल की शिवराज सरकार ने जीना दूभर कर दिया, भाजपा के विधायक ठेकेदारी चमका कर जनता का शोषण कर रहे हैं ऐसी सरकार को जवाब देने के लिए जनता को आगे आकर संघर्ष करना होगा। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कांग्रेस की 15 माह की सरकार की उपलब्धियों को बताते कहा कि भांजियों का मामा सीएम बनते ही कन्या विवाह की राशि 51 हजार से घटाकर 28 हजार कर दिए, युवा बेरोजगारों को कमलनाथ जी की सरकार ने 100 दिन का रोजगार ₹4000 दिया उसे भी छीन कर गद्दार विधायकों को जिताने के लिए हवाई जहाज जनता के पैसे से खरीद लिए,आज पूरे जिले में अधिकारी कर्मचारियों की लूट मची हुई, जिले में पुलिस का आतंक व्याप्त है एंट्री वसूली जोरो में चल रही थाने बिक रहे गली-गली चौराहों चौराहों पर नशा व जुआ का कारोबार बढ़ गया है जो कुछ ही दिनों तक है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों के अलावा आदिवासी नेता जगदीश गोटिया सुभाष मिश्रा श्रीमती उपमा सिंह प्रदीप तिवारी रुकमणी मिश्रा प्रोफेसर विमल पांडे लियाकत अली ने भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी बताते हुए किसानों के हित में हर स्तर से संघर्ष करने का एलान किया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता सुशील दुबे व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने किया कार्यक्रम उपरांत 11 सूत्रीय किसान युवा मजदूर व व्यापारियों की समस्याओं सहित नगर पंचायत गुढ़ की समस्याओं का ज्ञापन पत्र सौंपा गया। तथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोवर्धन परासी राजमणि विश्वकर्मा विपिन पांडे प्रदीप त्रिपाठी आईटी सेल के विशाल कुशवाहा प्रभात सिंह राजेश नामदेव सैफुद्दीन खान विनय मिश्रा सहित ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण वह सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर आमजन उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर