रेत का अवैध कारोबार चरम पर,*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रेत का अवैध कारोबार चरम पर,*



सिंगरौली।। कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी के प्रभारी जब से मुकेश झारिया बने हैं तब से गाजा शराब एवं रेत के कारोबार उफान पर चल रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार नौगाई,खुटार मैन रोड, परसोना, छोटू ढाबा, पिपरा झांपी, खटखरी टावर के पास, सहित क्षेत्र में दर्जनों जगह शराब का कारोबार चल रहा है और चौकी प्रभारी की निष्क्रियता पर दर्जनों सवाल खड़े हो रहे हैं पूर्व में रहे चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान ने अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगा रखा था वही कुछ लापरवाही के कारण उन्हें हटाया गया लेकिन जब झारिया पहुंचे तो लोगों में उम्मीद लगी थी कि अब अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा लेकिन नहीं...


जनता अब इन इस भाव में याद कर रही है..... *काहे तू पैसे पे इतना गुरूर करे हे, पैसों ने ही तो अपनों से दूर करें हे*

इस गाने को तो चौकी प्रभारी भी सुने होंगे जनता कह रही है की चौकी प्रभारी साहब अगर आप पैसे पे इतना गुरुर नहीं करते तो क्षेत्र में अवैध रेत, शराब, गाजा ,जुआ जैसे कारोबार नहीं चलते। पैसे पे इतना आपने गुरुर कर लिया है कि आप तो जनता के लिए कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आप जनता से दूर हैं और अवैध कार्यों के करीब हैं।

यह हम नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता ऐसा बोल रही है लेकिन साहब को ऐसा लगता है जैसे किसी को यह अवैध कारोबार के बारे में पता ही ना हो....

शेष अगले अंक में...जनता - *दर्द दिलों के कम हो जाते जब तुम हम घर हो जाते*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर