*कुआ में गिरने से14 साल की किशोरी की मौत*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कुआ में गिरने से14 साल की किशोरी की मौत*
----------------------------------------
*तेन्दूखेड़ा/तेजगढ़ विशाल रजक/कैलाश रैकवार!* दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरा बैरागढ़ में एक 14बर्षीय किशोरी (बालिका)की मौत का घटनाक्रम सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी अपने घर से पानी भरने के लिए लगभग एक बजे निकली थी जहां पानी भरते समय पैर फिसलने है कुआ में जा गिरी और उसकी मौत हो गई वही तेजगढ़ थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान एएसआई बीपी साहू राजाराम यादव ने बताया की तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा बैरागढ़ निवासी,अनीता पिता टेकसींग लोधी उम्र 14 वर्षीय ग्राम के समीप स्थित कुआ नहाने गई थी।जिसकी कुआ में डूबने से मौत हो गई हैं।बताया गया कि कुआ से पानी निकालते समय पैर फिसल गया और कुआ में गिर गई।कुआ में ज्यादा पानी होने से एवं गहराई होने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही तेजगढ़ थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने अपने स्टाप को रवाना किया जहां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर मार्ग कायम किया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर