*पोषण माह जारूकता कार्यक्रम का आयोजन* *पोषण आहार मटका का आयोजन*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*पोषण माह जारूकता कार्यक्रम का आयोजन*
*पोषण आहार मटका का आयोजन*
----------------------------------------
*विशाल रजक/मंयक जैन/तेन्दूखेड़ा/जबेरा!* - शासन द्वारा पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम गतिविधियां चलाई जा रही है। महिला एब बाल विकास बिभाग द्वारा संचालित की जा रही है ।जिसमे महिला एब बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया के निदेशन एब सुपरबाईज़र दीपा कोरी के मार्गदर्शन में सभी आगनबाड़ी केंद्रों में पोषण मटका मनाया गया।इस दौरान कोरोनो संक्रमण से बचाब के बारे में जानकारी दी ।सभी कार्यकर्तोंओ ने माक्स ओर सेनेटाइज़र सहित सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए पोषण आहार मटका कार्यक्रम मनाया ।जिसमें महिलाओ को आँगनबाडी केंद्रों पर बुलाकर सुपरबायज़र दीपा कोरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय में पोषण आहार के प्रति जागरूकता लाना है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मटका रखे इसमें जनसमुदाय के लोग पोषक खाद्य सामग्री डालेंगे बह पोसक खाद्य सामग्री आगनबाड़ी में आने बाले बच्चो को दी जाएगी।जिसमे उनके शारीरिक स्वस्थ का ध्यान रखा जा सके।सुपरबायज़र मेडम दीपा कोरी ने आयरन ,प्रोटीन ,कार्बोहाड्रेट ,विटामिन संबधी सभी आवश्यक पोषक तत्वो की जानकारी देते हुए बताया गया कि पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए कितने आवश्यक है।इनके प्रमुख स्रोत दाले,सभी प्रकार की हरी सब्जी ,मोटे अनाज की जानकारी दी।कार्यकर्ताओ ने आगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार मटका में सभी प्रकार के अनाज ,दाले और हरी सव्जियो के द्वारा आकर्षक चित्र बनाकर सजावट के साथ महिलाओ को रोचक जानकारी दी ।कार्यकर्ताओ ने बताया कि इन सब को आहार के रूप में ग्रहण करने से शरीर मे रोग प्रतिरोधकता क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।कार्यक्रम आगनबाड़ी केंद्र बम्होरी सिंगौरगढ़ में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बीपीएम फाउंडेशन के के एस मसीह,आगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता रेकबार,ममता तिवारी,मीना जैन,मंजू पांडेय,सृष्टि साहू,सुशीला बाजपई ,ऊषा विश्कर्मा,शशि झारिया ,नेहा राय, वंदना नामदेव,पार्वती पटेल,अन्नपूर्णा उपाध्याय, सीमा राय,ममता दुबे,ज्योति साहू,बर्षा गौंड,लष्मी लोधी ,संध्या बुंदेला,पार्वती पटेल,शशि प्रभा झारिया,माया गौंड, पोषण आहार मटका कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर