*दमोह जबलपुर हाइवे पर बीच सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर मे गड्ढे में गिरा चावल की बोरियों से लोड ट्रक पलटा*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*दमोह जबलपुर हाइवे पर बीच सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर मे गड्ढे में गिरा चावल की बोरियों से लोड ट्रक पलटा*
---------------------------------------
*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा/नोहटा!* गुरुवार को दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे मार्ग पर हथनी तिगड्डे एवं ढाबा के बीच एक चावल की बोरियों से भरा ट्रक पलटने का घटनाक्रम तथा हादसा घटित हुआ है जिसमें में किसी के हताहत होने की खबर नही प्राप्त जानकारी के अनुसार चावल की बोरियों से लोड ट्रक दमोह से जबलपुर जबेरा की ओर जाते भक्त हथनी व ढावे के बीच सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर मे लोडिड ट्रक गड्ढे में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया ओर ट्रक में लोड चावल की बोरिया सड़क पर फेल गई जिसकी बजह से कुछ समय तक यातायात बाधित रहा तथा इस हादसे में चालक परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित है घटना स्थल पर पहुंचे नोहटा थाने में पदस्थ एएसआई बी पी प्यासी ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर मे चावल से भरा ट्रक गड्ढे में अनियंत्रित होकर हथनी तिग्गड्डे और ढाबे के बीच पलट गया था हादसे मे कोई हताहत नही हुआ वही ट्रक के सड़क पर पलटने की बजह से यातायात बाधित होने से रह गया था क्योंकि ट्रक के बाजू से बाहनों को निकलने के लिए जगह पर्याप्त थी वही हादसे की रिपोट नोहटा थाने में दर्ज नही की गई ट्रक को क्रेन मशीन से उठवाने की व्यवस्था करवाकर लेवरो के द्वारा चावल की बोरिया दूसरे वाहन से भेजने का प्रवन्ध किया जा रहा है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर