*सिंग्रापुर चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*

By mnnews24x7.com Thu, Sep 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*सिंग्रापुर चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*
----------------------------------------
*विशाल रजक/मंयक जैन तेन्दूखेड़ा/सिंग्रामपुर!*- जिले के सिग्रामपुर चौकी प्रांगण में गुरुवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें आने वाले नवरात्रि त्योहार एवं दशहरा पर्व पर शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा ।जिसमें शासन के नियमानुसार 10 बाय10 का पंडाल, दुर्गा जी की प्रतिमा के अधिकतम ऊँचाई 6 फुट या उससे कम की हो सकती है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार टेंट वालो को हिदायत दी गई है डीजे के संबंध में गाइडलाइन का पालन किया जाए। मूर्ति विसर्जन के समय 10 लोगों से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी ।पूजन के समय श्रद्धालु फैस कवर ,सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का उपयोग के साथ राज्य शासन के नियमों व निर्देशों का पालन करेंगे ।त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए आदि सभी बातों से लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में उपस्थित चौकी प्रभारी एलपी तिवारी, सरपंच राजू राय, भागचंद यादव, मुलायम जैन, सुरेन्द राय, सुरेन्द राजपूत, रामदयाल राय, कैलाश जैन, बहादुर सिंह, अबधेश जैन, लख्मी चंद जैन, निवेश जैन, जयकुमार जैन, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रामसेवक शुक्ला, प्रेम सिंह ठाकुर, दीपक यादव , सहित क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।उपस्थित सामिति के पदाधिकारियो ने शासन के नियमों का पालन करने और चौकी प्रभारी एल पी तिवारी द्वारा बताए गए निर्देशो पर सहमति व्यक्त की है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर