*सिंगरौली जिला के बैढ़न थाना के शासन चौकी अंतर्गत अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ शासन चौकी की पुलिस लगातार कार्यवाही जारी।*

By mnnews24x7.com Fri, Sep 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*सिंगरौली जिला के बैढ़न थाना के शासन चौकी अंतर्गत अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ शासन चौकी की पुलिस लगातार कार्यवाही जारी।*

*अवैध रेत लोड परिवहन करते हुए ट्रैक्टर की हुई खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही।*

*शासन चौकी पुलिस टीम के सक्रियता से रेत माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है।*

*सिंगरौली-* जिले में *पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह* द्वारा अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान के तहत *एक बार पुनः शासन चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ा रेत माफिया।*

पुलिस चौकी शासन की लगातार कार्यवाही अवैध रेत परिबहन करते भाड़ी हर्रहवा गाँव से ट्रेकटर गिरफ्तार किया गया

*क्रमांक MP 66 A 1873 को शासन चौकी प्रभारी भिपेन्द्र पाठक सहित पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया वैध कागजात न होने से ट्रेक्टर जप्त कर धारा 379, 414/34 खनिज अधिनियम के तहत आरोपी ड्राइवर-राजिंदर सिंह पिता जगदेव सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी झाँझी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।*
*ट्रैक्टर मालिक सुरेश शाहू पिता राम कृपाल निवासी गनियारी का है*

*उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शासन भिपेन्द्र पाठक,प्रधाना आरक्षक सतेंद्र सिंह चौहान,मुनेंद्र देव पांडे, आरक्षक हेमराज पटेल,ज्ञानेस्वर पटेल,अनिल नबैत ,इंद्रभान भागरी,इंद्रेश सर्मा की सराहनीय योग्यादान रहा।*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर