नर्सिंग छात्रों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By mnnews24x7.com Sat, Sep 26th 2020 मिसिरगवां समाचार     

नर्सिंग छात्रों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नर्सिंग छात्र संगठन रीवा ने कलेक्टर इलैया राजा टी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अगवत कराया कि वर्तमान में हो रही CHO की भर्ती में न्यूनतम योगता GNM और BSC नर्सिंग post BSc नर्सिंग की जाए और जो छात्र 4 ईयर रनिंग में है और उनका रिजल्ट कोविड के करना नहीं आ पाया है उन्हें भी इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाय।
नर्सिंग छात्र संगठन रीवा जिला अध्यक्ष कुंजबिहारी ,मनीष दहिया,लाल जी साकेत, स्वेता ,अनीता ,आरती,मानस , काजल, पल्वी, आदि छात्रा मौजूद रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर