आखिर प्रदर्शनकारियों के सामने झुका प्रशासन एक अक्टूबर से शुरू होगा काम* *•बरसैता से जल्दर तक तीन किमी खस्ताहाल सड़क का आज खुलेगा 17. 77 लाख का टेंडर*

By mnnews24x7.com Sat, Sep 26th 2020 मिसिरगवां समाचार     

आखिर प्रदर्शनकारियों के सामने झुका प्रशासन एक अक्टूबर से शुरू होगा काम*

*•बरसैता से जल्दर तक तीन किमी खस्ताहाल सड़क का आज खुलेगा 17. 77 लाख का टेंडर*

*•बदवार से सीतापुर तक अगले तीन माह बाद एक सौ तिहत्तर करोड़ का होगा टेंडर*

*•आखिर प्रदर्शनकारी कामरेड लालमणि त्रिपाठी,सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला,पूर्व सरपंच कुंदेश्वर द्विवेदी की मेहनत रंग लाई*
*🔺:-रीवा* पांच दिन से बदवार से सीतापुर खस्ताहाल सड़क मार्ग को लेकर *कामरेड लालमणि त्रिपाठी,सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला एवं पूर्व सरपंच कुंदेश्वर द्विवेदी* द्वारा चलाये जा रहे धरने के आगे जिला प्रशासन को झुकना पड़ा,पाचवे दिन समाप्त हुआ धरना,आखिर प्रदर्शनकारियों की मेहनत रंग लाई, आज धरना स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी गुढ़ तहसील के अनुविभागीय अधिकारी राहुल नायक,लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पी डब्लू डी के के गर्ग, तहसीलदार सौरव द्विवेदी,हल्का पटवारी संदीप मिश्रा थाना गुढ़ से पी एस आई शिखा पाठक,संतोष डाबर,राजेश सिंह व अन्य पुलिस कर्मी धरना पर पहुंकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर समाप्त कराया धरना,एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का दिया आश्वशन,एक अक्टूबर से शुरू होगा काम काम,सत्रह लाख रुपये का आज खुलेगा टेंडर, बरसैता से जल्दर तक तत्कालिक व्यवस्था के तहत होगा डामरीकरण का काम,धरने को कई दिन से मिल रहा सभी दलों का व्यापक समर्थन आज धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा,महेंद्र उपाध्याय,दिनेश नारायण पिड़िहा,अर्चना त्रिपाठी,पूर्व जनपद सदस्य कपूरचंद्र जयसबाल,शिवेंद्र सिंह जरहा,धर्मेन्द्र पयासी,बैजनाथ मिश्रा,नर्बदा बंसल,शंभूदयाल कुशवाहा,बालेंद्र मिश्रा,विनय कुमार जयसबाल,रामसुमिरन कुशवाहा,लक्ष्मी निवास दुबे,शैलेंद्र द्विवेदी,अंशुमान उपाध्याय,अंबर द्विवेदी,देवेश शर्मा,राजीव शर्मा जनपद सदस्य,मुन्नीलाल पटेल,वीरभान पटेल,जयनारायण शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार,शेषमणि शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार,पीताम्बर द्विवेदी,हिमांशू द्विवेदी,राकेश पटेल,राजेश पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर