कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर कर्चुलियान में दिया धरना, सौपा ज्ञापन*

By mnnews24x7.com Mon, Sep 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर कर्चुलियान में दिया धरना, सौपा ज्ञापन*
रीवा 28 सितंबर/ जिले के रायपुर कर्चुलियान में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आयोजन में मोदी सरकार द्वारा पास किए गए किसान विरोधी बिल सहित स्थानीय जन मुद्दों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र स्थानीय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला तथा पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा, प्रदेश महासचिव डीपी सिंह जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, कुंवर कपिध्वज सिंह, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता साकेत, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक, जनपद अध्यक्ष लालजी सिंह भूपेंद्र, हरिशंकर शुक्ल, एनएसयूआई अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तथा अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती शांति तिवारी ने की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री भगत शुक्ला ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों, मजदूरों, शिक्षित युवॉओ की हत्यारी बताते कहा कि केंद्रीय भाजपा सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है। देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी
रखने का षडयंत्र किया जा रहा है।आज देश भर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी जी व उनकी सरकार जनता की आबाज को नजर अंदाज कर रही है। वही जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कृषि विल को काला कानून बताया व कहा कि शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है, रीवा में किसान पुत्र विवेक कुशवाहा को कोरोना के नाम पे संजय गांधी अस्पताल से गायब कर दिया अभी न्याय नही हुआ और सतना में एक कुशवाहा परिवार के युवा को पुलिस ने गोली मार दी यही नही महिलाएं, बहनो की इज्जत तार तार हो रही है, शिवराज जी गद्दारों के साथ मस्त है, जनता त्रस्त है। धरना कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 वर्षों तक राज करने वाले शिवराज जी को युवाओं की कभी चिंता नहीं हुई आज जब उपचुनाव होने हैं तो भर्ती करने का राग अलाप रहे है किसानों को सम्मान निधि बांटने का खेल खेल रहे हैं जिसे जनता भी समझ कर उन्हें उल्टा जबाब देने लगी है। आगे कहा कि मोदी जी अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईदो की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़कों पर किसान मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। संघीय ढांचे का उल्लंघन कर, संविधान को रौंदकर संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर तथा बहुमत के आधार पर बाहुबली मोदी सरकार ने संसद के अंदर तीन काले कानूनों को जबरन तथा बगैर किसी चर्चा व राय मशवरे के पारित कर लिया है। जिसका कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ पुरजोर विरोध करती यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हित में उक्त तीनों बिलों को वापस नहीं लेती धरना उपरांत कृषि बिल वापस किए जाने की बिंदुवार मांगों के साथ ही स्थानीय मुद्दों काजा पनपत्र तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट पदमदीप शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर विमल पांडे , प्रदीप तिवारी युवक काग्रेस मनगवा विमल पाण्डेय सेवादल महेंद्र उपाध्याय गूढ़, पंडित रुकमणी मिश्रा, विपिन पांडेय, अरविंद मुंशी भैया अशोक कुमार मिश्रा विशाल कुशवाहा महेंद्र मिश्रा राम कुमार दुबे लाल बहादुर सिंह विश्वनाथ तिवारी पंकज शास्त्री रामनिवास तिवारी ओम प्रकाश मिश्रा राकेश उपाध्याय श्रीमती किरण सिंह विपिन कॉल जलील खान राजेश नामदेव प्रभात सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन व किसान मजदूर युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी काग्रेश वरिष्ठ जन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह मुन्ना की निवास जाकर उनके परिजनों से भेंट की

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर