सतना जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल से जहा के डाक्टर सुशील गुप्ता मरीजों के साथ कर रहे लापरवाही मरीजों के उपर नहीं दिया जा रहा ध्यान*

By mnnews24x7.com Sun, Oct 4th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सतना जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल से जहा के डाक्टर सुशील गुप्ता मरीजों के साथ कर रहे लापरवाही मरीजों के उपर नहीं दिया जा रहा ध्यान*


**आपको बता दे की सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सतना जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल के डॉक्टर शुशील गुप्ता की लापारवाही का मामला प्रकाश में आया है! अमरपाटन शिव सिंह द्वारा बताया गया है कि* दुर्भाग्यवश कल शाम हमारे साथ एक बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें हमे कुछ मामूली चोट आईं थीं तब हमने अमरपाटन में स्तिथ शासकीय सिविल अस्पताल में मलहम पट्टी करवाने गया तो वहा के डाक्टर सुशील गुप्ता जी ने ना तो चोट देखी और ना ही कोई दवाई दी गई ना ही किसी प्रकार की मलहम पट्टी की गई जब मै वहा के डाक्टर से मिला तो उन्होंने सीधा सतना अस्पताल को रेफर कर दिया और वहा के कर्मचारियों से कह रहे थे कि कोई भी दवा करवाने आय तो सीधा सतना रेफर कर देना और फिर आस्प्ताल छोड़कर अपने क्लीनिक कि ओर चले गए किन्तु शिव सिंह जो पेशे से एक प्रतिष्ठित पत्रकार है उन्होंने इस अत्याचार को मीडिया के माध्यम से प्रकाशित करने का निर्णय लिया अगर हर माध्यम बर्ग के मरीजों को इशी तरह की दवाई की गई तो एक गरीब कब तक जिएगा डाक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है भारत में फिर भी अगर भगवान ही मरीजों के साथ ऐसा करने लगे जैसा शुशील गुप्ता कर रहे है तो कब तक गरीब जनता इन भ्रष्ट लोगो का अत्याचार सहेगा इस लिए शासन से प्रशासन से निवेदन है कि इन जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से अपना समाज गंदा हो रहा है इनको अपनी डीउटी तथा इनका सपथ पत्र याद दिलाना चाईए और कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाय तभी गरीब चैन की सांस ले सकेंग!

*डॉक्टर सुशील गुप्ता काली करतूत सामने लाने पर उनके भाई मनोज गुप्ता के द्वारा फोन में धमकी हमारे भाई खबर क्यों चलते हो दादागिरी करते हैं***
*अपने भाई की काली करतूत पाने के लिए*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर