नही_चलेगा_अत्याचारडीओ संस्था के सदस्यों ने उठाई आवाज हाथरस में हुए मनीषा के साथ अत्याचार दरिंदो को फाँसी हो

By mnnews24x7.com Mon, Oct 5th 2020 मिसिरगवां समाचार     

नही_चलेगा_अत्याचारडीओ संस्था के सदस्यों ने उठाई आवाज हाथरस में हुए मनीषा के साथ अत्याचार दरिंदो को फाँसी हो

#सतना_विमला_यूथ पावर जीडीओ संस्था के सभी युवाओ के द्वारा आज सतना सिविल लाइन चौराहे में #हाथरस में हुए #मनीषा के साथ गैंगरेप मनीषा बहन की जीभ काट दी गई बहन बेटियां सुरक्षित नहीं बड़े ही दुख से कहा आज इस देश में बहन बेटी सुरक्षित नहीं है #बहन मनीषा के साथ रेप करके उसको मार दिया गया और सरकार माउन बैठी है और #अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा तुरंत होना चाहिए यह काम अगर पुलिस या सरकार से नहीं होता है तो #विमला यूथ पावर जीडीओ संस्था की #टीम पूरा करेगी पूरे देश में बहन बेटी #सुरक्षित नहीं है क्योंकि सरकार कार्यवाही नही कर रही, अगर कार्यवाही होगी तो ऐसे अपराध नहीं होंगे अध्यक्ष ने कहा संस्था की टीम #भारत सरकार से अनुरोध करती हैं,जो बहन मनीषा के साथ यह घिनौना काम किया है उन 4 अपराधीयो को तुरंत फांसी की सजा दी जाए कब तक ऐसे #कैंडल मार्च करते रहेंगे और संस्था की टीम का कहना है कि हर बेटी को जीने का हक है फिर उन्होंने जीने हक सरकार क्यू नही दे रही, इस बहन को इंसाफ मिलना चाहिए #अध्यक्ष_आकाश गुप्ता ने कहा आज कैंडल मार्च निकाला कर #श्रद्धाजंलि दी गयी मनीषा बहन को ताकि बहन के पांच तत्वों में विलीन होने वाले शरीर को शांति मिल सके। अगर इंसाफ नही मिला तो #आंदोलन किया जाएगा बहुत जल्द नही हत्यारो को फाँसी दी जाए अगर ऐसे दरिंदे जिंदा रहेंगे तो अत्याचार होते रहेंगे इसलिए शासन प्रशासन से विमला यूथ पावर जीडीओ संस्था की मांग है कि बहन मनीषा की #न्याय मिलना चाहिए।इस कार्यक्रम में #अध्यक्ष आकाश गुप्ता #सचिव आशीष गुप्ता #उपाध्यक्ष स्वप्निल वर्मन,विवेक गुप्ता,विपिन सिंह बघेल,सचिन सिंह बरौंधा,सचिन सिंह बघेल जाखी,दीपांशु सिंह परिहार,महेंद्र सिंह परिहार,ऋतुराज सिंह, धीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,राजाबाबू रावत,उत्कर्ष खरे,शिवम वर्मा,कुनाल विश्वकर्मा,प्रशांत वर्मा,अजय,शुभ सिंह,संजू बाबा धवारी, गुलशन सिंह,सूरज सिंह,ऋषि त्रिपाठी,अनीश संजय विश्वमौर्य वंशी,सैकड़ो युवा ने दी श्रद्धांजलि।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर